Odisha Keonjhar Landslide: ओडिशा में इन दिनों भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। क्योंझर में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन आ गया, जिसकी चपेट में कुछ मजदूर आ गए। इस भूस्खलन की मिट्टी में दबकर 3 मजदूरों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यह भूस्खलन मंगलवार शाम को आया था। आशंका जताई जा रही है कि मिट्टी में कुछ और मजदूर दबे हो सकते हैं।
हो रही है मूसलाधार बारिश
बता दें कि क्योंझर जिले के बिचाकुंडी क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। इसकी वजह से ही यहां क्षेत्र के पास दलापहाड़ा में मंगलवार शाम को भूस्खलन आया। इस भूस्खलन की मिट्टी में दबकर जान गंवाने वाले मजदूरों की पहचान बिचाकुंडी क्षेत्र के गुरु चंपिया, संदीप मुर्ती और कांदे मुंडा के रूप में हुई है। तीनों मजदूर स्थानीय निवासी थे और हादसे के वक्त घटनास्थल पर मैंगनीज खनन का काम कर रहे थे।
Keonjhar, Odisha: Divisional Forest Officer H.D. Dhanraj says, “Yesterday around 4 PM, we received information from our forest guard Neelimaman, who was patrolling in the Baitarani forest. He observed that due to ongoing rains, water flow in a stream had washed away the soil,… pic.twitter.com/LsXbkth4td
— IANS (@ians_india) July 2, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री सिंधिया का खड़गे पर पलटवार, बोले-5G की स्पीड में बदला देश, कांग्रेस का नेटवर्क वीक
अचानक टूट गया खान का एंबैंकमेंट
ये माइनिंग तरणी रिजर्व फॉरेस्ट इलाके में हो रही थी। तेज बारिश की वजह से पत्थरों के छोटे-बड़े टुकड़े और मिट्टी ढहने लगी, जिसके नीचे कई मजदूर दब गए। सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत पुलिस की रेस्क्यू टीम के साथ पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बचाव कार्य के दौरान 3 मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस भूस्खलन की वजह से खान का एंबैंकमेंट अचानक टूट गया। खराब मौसम के कारण रेस्क्यू टीमों को ऑपरेशन पूरा करने में मुश्किल हो रही है।