---विज्ञापन---

Basit Ahmed Dar: जम्मू-कश्मीर के TRF आतंकी बासित अहमद डार पर NIA ने रखा 10 लाख का इनाम

Basit Ahmed Dar: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के हार्डकोर आतंकवादी बासित अहमद डार पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। बासित जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के रेडवनी पाईन का रहने वाला है। वहीं टीआरएफ प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंटल संगठन है। एनआईए ने कहा कि बासित अहमद के बारे […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 14, 2023 16:08
Share :
NIA, TRF, Basit Ahmed Dar, Jammu and Kashmir
Basir Ahmed Dar

Basit Ahmed Dar: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के हार्डकोर आतंकवादी बासित अहमद डार पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। बासित जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के रेडवनी पाईन का रहने वाला है। वहीं टीआरएफ प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंटल संगठन है। एनआईए ने कहा कि बासित अहमद के बारे में सूचना देने वाले और उसे गिरफ्तार करवाने वाले को इनाम दिया जाएगा।

आतंकी बासित अहमद डार टीआरएफ का ऑपरेशन चीफ बताया जाता है। जांच एजेंसी को बासित की तलाश नवंबर 2021 में दर्ज एक मामले में है, जो हिंसक गतिविधियां, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, आतंकवाद के लिए भर्ती करने से संबंधित है।

---विज्ञापन---

NIA ने शोपियां समेत पांच स्थानों पर मारे छापे

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवादी साजिश से जुड़े एक मामले में गुरुवार को पुलवामा, अवंतीपोरा और शोपियां जिले के पांच स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पाकिस्तान समर्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों के घरों की तलाशी ली गई।

अफसरों का कहना है कि द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) समेत कुछ नए संगठनों को सोशल मीडिया के जरिए केंद्र शासित प्रदेश में हमले करने की धमकियां देते हुए पाया गया है। छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक डेटा वाले कई डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में आतंकियों ने दो महीने बाद फिर मजदूरों को बनाया निशाना, 10 महीने में 12 लोगों की हत्या

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Jul 14, 2023 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें