Lawrence Bishnoi Gang: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के गैंग की तुलना NIA ने दाऊद इब्राहिम के गैंग ‘डी कंपनी’ से की है। NIA के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का टेरर सिंडिकेट बिलकुल उसी तरह है, जैसा 1990 के दशक में दाऊद इब्राहिम का था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इसका दावा आतंकी-गैंगस्टर साजिश मामले में दायर आरोपपत्र में किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम का गैंग 90 के दशक में ड्रग्स की तस्करी, टारगेट किलिंग और वसूली जैसे वारदातों को अंजाम देता था। उसी तरह लॉरेंस और गोल्डी का गैंग वारदातों को अंजाम दे रहा है। अब गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी का गैंग बड़ा रूप ले चुका है। गैंग में कुल 700 से ज्यादा शूटर हैं जिनमें से सिर्फ पंजाब में 300 हैं।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के मुताबिक, लॉरेंस और गोल्डी बराड़ का गैंग पहले सिर्फ पंजाब तक सीमित था लेकिन गैंग ने पिछले कुछ साल में हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और यूपी समेत अन्य राज्यों तक अपने गैंग का विस्तार कर लिया है। दोनों के गैंग ने पिछले कुछ साल में करोड़ रुपये वसूली से कमाए हैं।
गैंग के शूटर्स का खालिस्तानी आतंकी करता है इस्तेमाल
राष्ट्रीय जांच एजेंसी का दावा है कि पाकिस्तान में बैठा खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा लॉरेंस-गोल्डी गैंग के शूटर्स का इस्तेमाल करता है। उधर, खबर है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जल्द ही बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करने वाली है।
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बिश्नोई का प्रोडक्शन वॉरंट लिया गया है। लॉरेंस से कारोबारी अनमोल बिश्नोई और सिंगर-रैपर हनी सिंह को धमकी मामले में पूछताछ की जाएगी। बता दें कि NIA ने कुछ दिन पहले गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) संशोधन अधिनियम के तहत लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ समेत 16 गैंगस्टरों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दायर किया था।