भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री नारद राय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बलिया में बंदूक के साथ चाकू का भी लाइसेंस बनता है। तहसील में जाने पर BJP कार्यकर्ता की कोई नहीं सुनता। BJP कार्यकर्ता की न तो SDM सुनता है और न ही तहसीलदार। असलहे का लाइसेंस बनाने के लिए पैसा लिया जाता है। DM कार्यालय से लेकर SP कार्यालय तक पैसे लिए जाते हैं।
Today Breaking News in Hindi: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो अखिलेश यादव के मानसून ऑफर का केशव प्रसाद मौर्य ने करारा जवाब दिया है। NSG के कमांडो अयोध्या पहुंच गए हैं, क्योंकि वहां NSG का एक सेंटर बनाया गया है। भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर में 500 स्पेशल पैरा कमांडो तैनात कर दिए हैं, क्योंकि प्रदेश में 50 से 55 पाकिस्तानी आतंकियों के मौजूद होने का इनपुट मिला है। IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को आज पुणे कोर्ट में पेश किया गया। दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा में AAP का विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया।
मध्य प्रदेश के नर्सिंग कालेज घोटाले में मंत्री सारंग की पैरवी वाले वायरल VIDEO पर व्हिसल ब्लोअर रवि परमार ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वीडियो मेरा, लेकिन आवाज किसी और की है। फ़र्जी वीडियो का बीजेपी ने षड्यंत्र रचा है। इसकी जांच के लिए कोर्ट की शरण में जाएंगे।
'झूठ का झुनझुना' बजाने वाली कांग्रेस के दफ़्तर पीसीसी में नर्सिंग घोटाले के कथित 'व्हिसल ब्लोअर ' रवि परमार का ये स्टिंग वीडियो देखिये, जिसमें उसने कहा है कि -* ''सारंग राजनीति का शिकार हो गया, उसने कोई पैसा वैसा नहीं कमाया ''* ''कई लोग @VishvasSarang के खिलाफ मेरे पास AI के… https://t.co/BgIIs5XILt
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) July 19, 2024
मुंबई में बीती रात से भारी बारिश हो रही है। इसके चलते मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में सुबह 11 बजे 4 मंज़िला इमारत की बालकनी ढह गई। इमारत का नाम रुबिनिश मंजिल है, जिसकी खिड़की ढहने से मलबे के नीचे कई लोग दब गए। हादसे में एक महिला की मौत हुई है और 3 घायल बताए जा रहे हैं।
भारी बारिश के कारण गुजरात मे पोरबंदर रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है, जिससे पोरबंदर का रेलवे यातायात प्रभावित हुआ है। एहतियातन पोरबंदर-कानालुस सेक्शन में भारी बारिश की वजह से पोरबंदर से चलने वाली कुछ ट्रेनें आज 20 जुलाई को भी प्रभावित रहेंगी, जैसे-
1. ट्रेन नंबर 09579 भावनगर-पोरबंदर स्पेशल
2. ट्रेन नंबर 19207 पोरबंदर-राजकोट एक्सप्रेस
3. ट्रेन नंबर 19208 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस
4. ट्रेन नंबर 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
5. पोरबंदर-दादर एक्सप्रेस ट्रेन (19016)
6. ट्रेन नंबर 09549/09550 पोरबंदर-भाणवड-पोरबंदर
7. ट्रेन नंबर 09515/09516 पोरबंदर-कानालुस-पोरबंदर
8. ट्रेन नंबर 09565/09568 पोरबंदर-भावनगर-पोरबंदर
9. ट्रेन नंबर 19571/19572 राजकोट-पोरबंदर-राजकोट
हरियाणा में ईडी के निशाने पर एक और कांग्रेस विधायक आ गए हैं, जिन्हें गिरफ्तार करके ईडी अपने साथ अंबाला ले गई है। कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, हरियाणा में अवैध खनन को लेकर ईडी की तरफ से लगातार एक्शन लिया जा रहा है। इससे पहले, कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के ठिकानों पर ईडी ने एक्शन लिया था और 24 घंटे तक कार्रवाई की थी।
दिल्ली LG के प्रधान सचिव ने मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है। इस लेटर में केजरीवाल पर जानबूझकर डाइट कम लेने का आरोप लगाया है। वहीं इस लेटर पर आम आदमी पार्टी का बयान सामने आया है। मंत्री आतिशी का कहना हैकि CM केजरीवाल को मारने की साजिश भाजपा रच रही है। CM केजरीवाल का शुगर लेवल 8 से ज्यादा बार 50 से नीचे आया। वे कोमा में जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में ब्रेन स्ट्रोक का भी खतरा है।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। आज सुबह करीब 3 बजे अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलट गया और झोपड़ी में सो रहे 4 लोगों की दबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और ट्रक ड्राइवर समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया।
मध्य प्रदेश के इंदौर में सिमरोल स्थित IIT कैंपस के PM श्री केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल करके धमकी दी गई है, जिसमें लिखा है कि 15 अगस्त के दिन स्कूल को उड़ा दिया जाएगा। बचा सकते हो तो बचा लो। विद्यालय के सुरक्षा अधिकारी ने धमकी मिलने की शिकायत सिमरोल थाने को दी है। शिकायत मिलने के बाद IIT कैंपस की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बिना आईकार्ड के किसी को एंट्री नहीं दी जा रही है। सिमरोल थाना पुलिस और साइबर टीम ईमेल को ट्रेस करने में जुटी हैं।
अयोध्या और राम मंदिर की सुरक्षा अब NSG कमांडो के हाथों में होगी। क्योंकि अयोध्या में NSG का सेंटर बन गया है, जिसकी कमान संभालने के लिए देररात करीब ढाई बजे कमांडो का दस्ता अयोध्या पहुंचा। कमांडो राम जन्मभूमि परिसर, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट समेत अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में तैनात किए जाएंगे। CRPF और सुरक्षा अधिकारी बैठक करके NSG को निर्देश दे चुके हैं।
#watch | Uttar Pradesh: NSG commandos arrive in Ayodhya.NSG to set up a hub in Ayodhya. NSG has been deployed for Ayodhya security. pic.twitter.com/1CWwQyilMq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 19, 2024
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले एक महीने में सेना के कई जवान शहीद हो चुके हैं, लेकिन आतंकियों का सुराग नहीं लग रहा है। खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिला है कि पाकिस्तान की तरफ से करीब 50 आतंकियों ने घुसपैठ की है, जिसके चलते भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर में 500 स्पेशल पैरा कमांडो तैनात कर दिए हैं। आर्मी चीफ भी आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंच रहे हैं।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के 'मानसून ऑफर' पर पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भाजपा अगले चुनाव में 2017 के विधानसभा चुनाव के अपने प्रदर्शन को दोहराएगी और सपा को फिर से 47 सीटों पर ला खड़ा करेगी। समाजवादी पार्टी एक डूबता जहाज है और अखिलेश यादव की टिप्पणी अजीब सपने हैं।
मानसून आफर को 2027 में 47 पर जनता और कार्यकर्ता फिर समेटेंगे।एक डूबता जहाज़ और समाप्त होने वाला दल जिसका वर्तमान और भविष्य ख़तरे में है।वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है,परंतु पूर्ण नहीं हो सकता।2027 में 2017 दोहरायेंगे,फिर कमल की सरकार बनायेंगे।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 19, 2024