---विज्ञापन---

जम्मू में भारतीय सेना के एक्शन से पूर्व मंत्री नारद राय के बयान तक, देखें 20 जुलाई की आज की खबरें

Aaj Ki Taaza Khabar: अखिलेश यादव के मानसून ऑफर का केशव प्रसाद मौर्य ने करारा जवाब दिया है। NSG के कमांडो अयोध्या पहुंच गए हैं, जो राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। हरियाणा में AAP का विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान शुरू हो गया है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jul 20, 2024 15:38
Share :
News24 Breaking News LIVE Updates
देश-दुनिया की खबरें देखें...

Today Breaking News in Hindi: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो अखिलेश यादव के मानसून ऑफर का केशव प्रसाद मौर्य ने करारा जवाब दिया है। NSG के कमांडो अयोध्या पहुंच गए हैं, क्योंकि वहां NSG का एक सेंटर बनाया गया है। भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर में 500 स्पेशल पैरा कमांडो तैनात कर दिए हैं, क्योंकि प्रदेश में 50 से 55 पाकिस्तानी आतंकियों के मौजूद होने का इनपुट मिला है। IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को आज पुणे कोर्ट में पेश किया गया। दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा में AAP का विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया।

---विज्ञापन---

14:51 (IST) 20 Jul 2024
भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री नारद राय का बड़ा बयान

भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री नारद राय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बलिया में बंदूक के साथ चाकू का भी लाइसेंस बनता है। तहसील में जाने पर BJP कार्यकर्ता की कोई नहीं सुनता। BJP कार्यकर्ता की न तो SDM सुनता है और न ही तहसीलदार। असलहे का लाइसेंस बनाने के लिए पैसा लिया जाता है। DM कार्यालय से लेकर SP कार्यालय तक पैसे लिए जाते हैं।

14:11 (IST) 20 Jul 2024
मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले पर बवाल

मध्य प्रदेश के नर्सिंग कालेज घोटाले में मंत्री सारंग की पैरवी वाले वायरल VIDEO पर व्हिसल ब्लोअर रवि परमार ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वीडियो मेरा, लेकिन आवाज किसी और की है। फ़र्जी वीडियो का बीजेपी ने षड्यंत्र रचा है। इसकी जांच के लिए कोर्ट की शरण में जाएंगे।

12:54 (IST) 20 Jul 2024
मुंबई में भारी बारिश का कहर

मुंबई में बीती रात से भारी बारिश हो रही है। इसके चलते मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में सुबह 11 बजे 4 मंज़िला इमारत की बालकनी ढह गई। इमारत का नाम रुबिनिश मंजिल है, जिसकी खिड़की ढहने से मलबे के नीचे कई लोग दब गए। हादसे में एक महिला की मौत हुई है और 3 घायल बताए जा रहे हैं।

12:06 (IST) 20 Jul 2024
पोरबंदर से गुजरने वाली 9 ट्रेनें कैंसिल

भारी बारिश के कारण गुजरात मे पोरबंदर रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है, जिससे पोरबंदर का रेलवे यातायात प्रभावित हुआ है। एहतियातन पोरबंदर-कानालुस सेक्शन में भारी बारिश की वजह से पोरबंदर से चलने वाली कुछ ट्रेनें आज 20 जुलाई को भी प्रभावित रहेंगी, जैसे-

1. ट्रेन नंबर 09579 भावनगर-पोरबंदर स्पेशल

2. ट्रेन नंबर 19207 पोरबंदर-राजकोट एक्सप्रेस

3. ट्रेन नंबर 19208 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस

4. ट्रेन नंबर 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस

5. पोरबंदर-दादर एक्सप्रेस ट्रेन (19016)

6. ट्रेन नंबर 09549/09550 पोरबंदर-भाणवड-पोरबंदर

7. ट्रेन नंबर 09515/09516 पोरबंदर-कानालुस-पोरबंदर

8. ट्रेन नंबर 09565/09568 पोरबंदर-भावनगर-पोरबंदर

9. ट्रेन नंबर 19571/19572 राजकोट-पोरबंदर-राजकोट

11:07 (IST) 20 Jul 2024
हरियाणा कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार गिरफ्तार

हरियाणा में ईडी के निशाने पर एक और कांग्रेस विधायक आ गए हैं, जिन्हें गिरफ्तार करके ईडी अपने साथ अंबाला ले गई है। कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, हरियाणा में अवैध खनन को लेकर ईडी की तरफ से लगातार एक्शन लिया जा रहा है। इससे पहले, कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के ठिकानों पर ईडी ने एक्शन लिया था और 24 घंटे तक कार्रवाई की थी।

10:30 (IST) 20 Jul 2024
दिल्ली LG के प्रधान सचिव ने चिट्ठी लिखी

दिल्ली LG के प्रधान सचिव ने मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है। इस लेटर में केजरीवाल पर जानबूझकर डाइट कम लेने का आरोप लगाया है। वहीं इस लेटर पर आम आदमी पार्टी का बयान सामने आया है। मंत्री आतिशी का कहना हैकि CM केजरीवाल को मारने की साजिश भाजपा रच रही है। CM केजरीवाल का शुगर लेवल 8 से ज्यादा बार 50 से नीचे आया। वे कोमा में जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में ब्रेन स्ट्रोक का भी खतरा है।

09:34 (IST) 20 Jul 2024
अयोध्या में भीषण सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। आज सुबह करीब 3 बजे अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलट गया और झोपड़ी में सो रहे 4 लोगों की दबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और ट्रक ड्राइवर समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया।

08:42 (IST) 20 Jul 2024
केंद्रीय विद्यालय को उड़ाने की धमकी मिली

मध्य प्रदेश के इंदौर में सिमरोल स्थित IIT कैंपस के PM श्री केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल करके धमकी दी गई है, जिसमें लिखा है कि 15 अगस्त के दिन स्कूल को उड़ा दिया जाएगा। बचा सकते हो तो बचा लो। विद्यालय के सुरक्षा अधिकारी ने धमकी मिलने की शिकायत सिमरोल थाने को दी है। शिकायत मिलने के बाद IIT कैंपस की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बिना आईकार्ड के किसी को एंट्री नहीं दी जा रही है। सिमरोल थाना पुलिस और साइबर टीम ईमेल को ट्रेस करने में जुटी हैं।

07:37 (IST) 20 Jul 2024
NSG कमांडो के हाथों में अयोध्या की सुरक्षा

अयोध्या और राम मंदिर की सुरक्षा अब NSG कमांडो के हाथों में होगी। क्योंकि अयोध्या में NSG का सेंटर बन गया है, जिसकी कमान संभालने के लिए देररात करीब ढाई बजे कमांडो का दस्ता अयोध्या पहुंचा। कमांडो राम जन्मभूमि परिसर, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट समेत अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में तैनात किए जाएंगे। CRPF और सुरक्षा अधिकारी बैठक करके NSG को निर्देश दे चुके हैं।

06:51 (IST) 20 Jul 2024
भारतीय सेना जम्मू कश्मीर में अलर्ट मोड पर

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले एक महीने में सेना के कई जवान शहीद हो चुके हैं, लेकिन आतंकियों का सुराग नहीं लग रहा है। खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिला है कि पाकिस्तान की तरफ से करीब 50 आतंकियों ने घुसपैठ की है, जिसके चलते भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर में 500 स्पेशल पैरा कमांडो तैनात कर दिए हैं। आर्मी चीफ भी आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंच रहे हैं।

06:17 (IST) 20 Jul 2024
केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव को जवाब

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के 'मानसून ऑफर' पर पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भाजपा अगले चुनाव में 2017 के विधानसभा चुनाव के अपने प्रदर्शन को दोहराएगी और सपा को फिर से 47 सीटों पर ला खड़ा करेगी। समाजवादी पार्टी एक डूबता जहाज है और अखिलेश यादव की टिप्पणी अजीब सपने हैं।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jul 20, 2024 06:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें