News Bulletin : सुप्रभात, दिन की शुरुआत करते हैं अब तक की बड़ी खबरों से। पहली बड़ी खबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी से है, जहां पिछले 17 दिन से फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस पल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावुक कर देने वाला बताया है। दूसरी बड़ी खबर स्पोर्ट्स से संबंधित है। आज गुवाहाटी में टी-20 सिरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया।चलिए आज की बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं…
उत्तरकाशी में टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को निकाला गया, हर तरफ खुशी
उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी से मंगलवार को बड़ी मंगलकारी खबर आई है। पिछले 17 दिन से सुरंग में मौत के बीच लड़ाई लड़कर रहे मजदूरों के परिवार और इन्हें बचाने में लगे लोगों की मेहनत रंग लाई है। देर शाम इन्हें इन मजदूरों को बाहर लाया जा चुका है। फिलहाल इन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके लिए उत्तराखंड के उत्तरकाशी सुरंग में 17 दिन से फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए दिन-रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। आज इस कामयाबी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने रेस्क्यू टीम का हौसला बढ़ाया है।
#UPDATE | Five workers among the 41 workers trapped inside the Silkyara tunnel in Uttarakhand since November 12 have been successfully rescued.
Currently, all the labourers are in the safety tunnel inside the Silkyara tunnel.
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 28, 2023
ग्लेन मैक्सवेल के शानदार शतक ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को जीत
गुवाहाटी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज गुवाहाटी में खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार शतक जड़ा और टीम को जीत दिलाई। ये ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज में पहली जीत है। इसके साथ ही अब ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 2-1 पर पहुंच गई है। इससे पहले भारतीय टीम ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीते थे।
That’s that from the third T20I, Australia win by 5 wickets.
The five match series now stands at 2-1.#INDvAUS @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3a2wbpIHPV
— BCCI (@BCCI) November 28, 2023
हैदराबाद में राहुल और प्रियंका गांधी ने किए रोड शो
हैदराबाद : तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का मंगलवार को आखिरी दिन था। इस बीच राहुल और प्रियंका गांधी ने हैदराबाद में रोड शो कर मतदाताओं को लुभाने का अपना अंतिम प्रयास किया। रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने कहा मैं आपसे राजनीतिक रिश्ता नहीं चाहता हूं, बल्कि दिल का, खून का और पारिवारिक रिश्ता चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा हमें नफरत हिंसा का हिंदुस्तान नहीं चाहिए, मोहब्बत का हिंदुस्तान चाहिए।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: While addressing a roadshow held from Anand Bagh Chowrasta to Malkajgiri Chowrasta, Congress MP Rahul Gandhi says, “…My relation with you is not political, but it is a family relation… We walked from Kanyakumari to Kashmir in the Bharat Jodo… pic.twitter.com/GC5LEjM0kR
— ANI (@ANI) November 28, 2023
पाक कलाकारों पर बैन की मांग करने वाली याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में प्रदर्शन करने से रोकने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह संकीर्ण सोच न रखें। बता दें कि जस्टिस संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की खंडपीठ ने स्वयंभू सिने कार्यकर्ता फैज अनवर कुरैशी द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया। कुरैशी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी है जिसने उनकी याचिका खारिज कर दी।
केरल के हाईकोर्ट में 29 वकील एक साथ घिरे कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट में
कोच्चि: केरल में 29 वकील एक साथ कठघरे में खड़े होने की नौबत में आ गए। मामला भी कोई छोटा नहीं, बल्कि न्यायालय की अवमानना का है। आरोप है कि एक वकील के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद साथी वकीलों ने चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के खिलाफ नारे लगाए। इसके बाद करीब एक सप्ताह पहले ही इस मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सरकारी कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में मुकद्दमा चलाया है। मंगलवार को इस मामले में सुनवाई हुई।