New Delhi Railway Station Stamped : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। एक तरफ कुली का कहना है कि प्लेटफॉर्म बदलने के कारण लोगों में भगदड़ मची तो वहीं घटना पर रेल अधिकारी का पहला बयान सामने आया है। रेलवे अधिकारी का कहना है कि ना तो कोई ट्रेन कैंसल हुई थी और ना ही किसी ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला गया था।
कैसे हुई भगदड़?
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी और जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म 14-15 की ओर आ रहा एक यात्री सीढ़ियों पर फिसलकर गिर गया और उसके पीछे खड़े कई यात्री उसकी चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटी।
हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय कमेटी से जांच कराई जा रही है। कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई, न ही प्लेटफॉर्म में कोई बदलाव किया गया। घटना की जांच की जा रही है, इसलिए समिति को अपनी रिपोर्ट और निष्कर्ष सौंपने दीजिए, उससे पहले कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी। उनका कहना है कि प्लेटफॉर्म पर स्थिति अब सामान्य है।
#WATCH | Delhi: Chief Public Relations Officer of Northern Railway, Himanshu Shekhar Upadhyay, says, “When this tragic incident took place yesterday, at that time, Magadh Express going towards Patna was standing on platform number 14 of New Delhi Railway Station, and Uttar… pic.twitter.com/ftT109EvLm
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 16, 2025