NEET 2024 Paper Leak Scam: नीट परीक्षा पर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। नीट परीक्षा में पेपर लीक होने के आरोपों को चैलेंज करते हुए NTA सर्वोच्च न्यायालय पहुंच गई है। आज सुप्रीम कोर्ट NTA की याचिका पर सुनवाई कर सकता है।
कब होगी दोबारा परीक्षा?
NEET पेपर लीक मामले पर एक्शन लेते हुए सुप्रीम कोर्ट पहले ही NTA को नोटिस भेज चुका है। बीते दिन NTA ने अदालत में ग्रेस मार्क्स देने की बात कबूली थी। जिसके बाद कोर्ट ने 1563 बच्चों की दोबारा परीक्षा करवाने का आदेश दिया था। ऐसे में 23 जून को दोबारा परीक्षा करवाई जाएगी और इसके नतीजे 30 जून को सामने आएंगे।
#WATCH पश्चिम बंगाल: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन(AIDSO) के सदस्यों ने NEET-UG के नतीजों के मुद्दे पर कोलकाता में विकास भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। pic.twitter.com/IMZkaxEwhe
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2024
बच्चों के पास हैं 2 विकल्प
NEET 2024 में 1563 बच्चों को ग्रेस मार्क्स मिले थे। उन्हीं बच्चों को दोबारा परीक्षा देनी होगी। हालांकि कोर्ट ने छात्र-छात्राओं के सामने दो विकल्प रखे हैं। पहला ग्रेस मार्क्स प्राप्त करने वाले बच्चे दोबारा 23 जून को परीक्षा देंगे। दूसरा अगर कोई बच्चा दोबारा परीक्षा नहीं देना चाहता तो उसकी मार्कशीट से ग्रेस मार्क्स हटाकर नई मैरिट लिस्ट तैयार होगी।
#WATCH | On the NEET exam issue | Advocate Shwetank says “We filed PIL regarding the NEET Exam issue and our main issue was regarding the paper leak and other malpractices by the NTA. The Court has directed that a re-examination will be conducted on 23rd June…” pic.twitter.com/rxWD4XM7Np
— ANI (@ANI) June 13, 2024
रद्द हो सकती है परीक्षा?
हालांकि कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से साफ मना कर दिया था। नीट परीक्षा में पास होने वाले बच्चों की काउंसलिंग 6 जून को शुरू होगी। वहीं पिछली दो याचिकाओं में कोर्ट ने 8 जुलाई को अगली सुनवाई की तारीख दी है। ऐसे में कोर्ट का कहना है कि अगर नीट 2024 परीक्षा रद्द होगी तो काउंसलिंग और एडमिशन अपने आप कैंसिल हो जाएंगे। हालांकि कोर्ट का फैसला आने तक काउंसलिंग जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें- NEET 2024 पर क्यों मचा बवाल? 5 पॉइंट्स में समझें पूरा मामला
यह भी पढ़ें- Exclusive: 3000% कैसे बढ़ गए NEET टॉपर्स? ‘NEET काउंसलिंग पर रोक लगेगी’; NTA की मुश्किलें बढ़ाएगा ये शख्स