---विज्ञापन---

देश

राउरकेला में नक्सलियों ने विस्फोटकों से भरा ट्रक लूटा, ओडिशा-झारखंड पुलिस अलर्ट

ओडिशा के राउरकेला में नक्सलियों ने विस्फोटकों से भरा ट्रक लूट लिया है। जानकारी के अनुसार ट्रक राउरकेला से केबलांग थाना क्षेत्र से होते हुए बांको पत्थर खदान की ओर जा रहा था।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 28, 2025 14:03
Rourkela Naxal Explosives Truck Looted
Rourkela Naxal Explosives Truck Looted

ओडिशा में एक बार फिर नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। ओडिशा के राउरकेला में नक्सलियों ने विस्फोटकों से भरे ट्रक को लूट लिया है। जानकारी के अनुसार ट्रक में डेढ़ टन विस्फोटक है। घटना के बाद झारखंड और ओडिशा पुलिस अलर्ट पर है। ट्रक केबलांग थाना क्षेत्र से होते हुए बांको पत्थर खदान की ओर जा रहा था।

नक्सलियों ने ट्रक डाइवर को रिहा किया

सूत्रों की मानें तो नक्सलियों ने ट्रक को रोककर उसे चालक को बंधक बनाया और ट्रक को जबरन सारंडा के घने जंगल की ओर ले गए। घटना के बाद से ही झारखंड और ओडिशा की पुलिस अलर्ट पर है। घटना मंगलवार की है। देर रात नक्सलियों ने ट्रक डाइवर को रिहा कर दिया। जिसके बाद वह महूपदा थाने के लिए रवाना हो गया। विस्फोटकों से भरा ट्रक अभी भी नक्सलियों के कब्जे में है। पुलिस अंधेरा और घना जंगल होने के कारण जंगल में नहीं घुसी। पुलिस सारंडा के जंगल क्षेत्र और ओडिशा बाॅर्डर के थाना क्षेत्र में विशेष सावधानी बरत रही है। आशंका जताई जा रही है कि सुरक्षाबल इस विस्फोट का उपयोग सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने में कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

माडवी और हिडमा जैसे नक्सली अभी भी फरार हैं

बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब आखिरी सांसें गिन रहा है। पिछले कुछ समय में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ कई सफल ऑपरेशन चलाए हैं जिसमें कई बड़े नक्सली और कमांडर मारे गए हैं।

ये भी पढ़ेंः बयानबाजी पर लगेगी लगाम! ऑपरेशन सिंदूर के बाद BJP की बड़ी पहल, नेताओं को दी जाएगी ‘बोलने’ की ट्रेनिंग

---विज्ञापन---

21 मई 2025 को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में हुए एनकाउंटर में नक्सली संगठन भाकपा के महासचिव नंबाला केशव राव को मार गिराया। जिस पर 10 करोड़ रुपये का इनाम था। हालांकि माडवी और हिडमा जैसे नक्सली अभी भी फरार हैं और सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बने हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः क्या है भारत का AMCA प्रोग्राम? कितने देशों के पास है 5वीं जेनरेशन का स्टील्थ फाइटर जेट, जानें खासियत

First published on: May 28, 2025 01:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.