---विज्ञापन---

देश

पुरी में BJP सांसदों-विधायकों के लिए 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वे पार्टी और सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, वे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे।

Author Reported By : Kumar Gaurav Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 12, 2025 10:28
JP Nadda
JP Nadda

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पुरी में भाजपा के सभी सांसदों और विधायकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। यह प्रशिक्षण शिविर पार्टी के नीति सिद्धांतों, संगठनात्मक कौशल, सुशासन, और जनसेवा के मूल्यों को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण शिविर पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है, जहां जनप्रतिनिधियों को केंद्र और राज्य सरकारों की जन कल्याणकारी योजनाओं, संविधानिक दायित्वों और जनसंपर्क कौशल पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र में पार्टी के वरिष्ठ नेता, नीति विशेषज्ञ और अनुभवी प्रशासक शामिल होंगे, जो अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान और संवाद आयोजित करेंगे।

‘संपर्क से समर्थन’ और ‘संगठन से सेवा’  अभियान

भाजपा सूत्रों के अनुसार, यह कार्यक्रम पार्टी की ‘संपर्क से समर्थन’ और ‘संगठन से सेवा’ जैसे अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एक संगठित प्रयास है। इसके माध्यम से जनप्रतिनिधियों को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से कार्य करने के लिए जरूरी दिशा और दृष्टि प्रदान की जाएगी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्घाटन भाषण भी होगा, जिसमें वे पार्टी की भविष्य की रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के विजन को सबके सामने रखेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- ‘बंदूक के बल पर कोई सौदा…’, US टैरिफ पर क्या बोले पीयूष गोयल?

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

Reported By

Kumar Gaurav

First published on: Apr 12, 2025 10:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें