Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आतंकवाद से जुड़े मामलों में शनिवार सुबह सात जिलों में 15 स्थानों पर छापेमारी की है। जवान कश्मीर क्षेत्र के पुलवामा, अवंतीपोरा, अनंतनाग, श्रीनगर, कुपवाड़ा और जम्मू क्षेत्र के पुंछ में तलाशी अभियान चला रहे हैं। इस छापेमारी में पुलिस के भी जवान शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकी फंडिंग और अन्य आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में करीब 15 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
#WATCH | J&K: National Investigation Agency (NIA) raids underway in Pulwama. pic.twitter.com/NVW4oTN5d7
— ANI (@ANI) May 20, 2023
---विज्ञापन---
पिछले कुछ महीनों से एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और उनके मदगारों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है और कई लोगों को हिरासत में लिया है। खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि प्रतिबंधित किए गए आतंकी संगठन घाटी में बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: चीन की ना-PAK हरकत: जम्मू-कश्मीर को विवादित क्षेत्र बताकर G20 सम्मेलन में हिस्सा लेने से किया इंकार
22 से शुरू होगी जी-20 मीटिंग
दरअसल, भारत की अध्यक्षता में तीसरी G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक 22-24 मई तक जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में होने वाली है।
पर्यटन उद्योग ने केंद्र शासित प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लेकिन आतंकी घटनाओं के चलते पर्यटन उद्योग को काफी नुकसान पहुंचाया। लेकिन अनुच्छेद 370 हटने के बाद काफी सुधार आया है। कश्मीर में पर्यटन से जुड़े लोगों का मानना है कि जी20 बैठक दुनिया भर के निवेशकों और पर्यटकों को आकर्षित कर सकती है।
श्रीनगर से आसिफ सुहाफ की रिपोर्ट।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें