Nafe Singh Rathee Murder Case Update: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष और बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी हत्याकांड में नए मोड़ सामने आ रहे हैं। दिनदहाड़े उन्हें गोलियों से भून देने के बाद केस की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया गया है। इस केस की जांच में पुलिस अब दिल्ली तक भी पहुंच गई है। आइए आपको बताते हैं कि दिल्ली में हरियाणा पुलिस क्या जानना चाहती है।
कहीं मर्डर के पीछे बड़ी साजिश तो नहीं
जानकारी के अनुसार, नफे सिंह राठी पर अलग-अलग तरह के हथियारों से गोलियां चलाई गईं। इसके सबूत मौके पर मिले हैं। दरअसल, मौके पर अलग-अलग हथियार के कारतूस बरामद हुए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस मर्डर के पीछे कोई बहुत बड़ी साजिश है। कहा ये भी जा रहा है कि इसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है। उनका किसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
गैंगस्टर्स से उगलवाए जाएंगे राज
सोमवार को हरियाणा पुलिस दिल्ली की तिहाड़ जेल पहुंची। जहां वह कुछ गैंगस्टर्स से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के अलावा कुछ और राज्यों की जेल में भी हरियाणा पुलिस गैंगस्टर्स से पूछताछ करेगी। इधर, नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। इसकी जानकारी डीसी शक्ति सिंह और एसपी अर्पित जैन ने दी। हालांकि उन्होंने अब तक किसी भी गिरफ्तारी से इनकार किया है।
CCTV में दिखे आरोपी
आपको बता दें कि नफे सिंह राठी हत्याकांड से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया। जिसमें आई10 कार में कुछ बदमाश नजर आ रहे थे। इस हत्याकांड के बाद एसपी ने कहा- जिस पर भी रत्ती भर शक है, उससे गहन पूछताछ की जा रही है। कुछ लोगों को हमने राउंडअप किया है। मामले को सुलझाने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।