---विज्ञापन---

Nafe Singh Rathee को मारने वाले CCTV में दिखे, आरोपियों में पूर्व विधायक भी, जानें किस-किस पर FIR?

Nafe Singh Rathi Murder Latest Update: हरियाणा में इनेलो नेता नफे सिंह राठी के मर्डर केस में FIR दर्ज हो गई है। एक CCTV फुटेज भी वायरल हुई है, जिसमें संदिग्ध कार नजर आई, जिसमें कुछ लोग बैठे हैं। वहीं पुलिस ने पूर्व विधायक समेत 7 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। जानें किन-किन पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 26, 2024 10:26
Share :
Nafe Singh Rathi
गोलियां लगने से घायल नफे सिंह राठी को अस्पताल लेकर जाते समय का फोटो।

Nafe Singh Rathi Murder Latest Update: फाटक पर रुकी कार, दनादन गोलियां की बौछार, करीब 18 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की मौत हो गई। गोलियां नफे सिंह राठी समेत 4 लोगों को लगीं, लेकिन ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल के डॉक्टरों ने नफे सिंह को मृत घोषित कर दिया। उनके सुरक्षा कर्मी की भी मौत हुई है।

जांच के दौरान पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज लगी है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फुटेज में एक संदिग्ध कार नजर आ रही है, जिसमें आगे पीछे कुछ लोग बैठे हैं। वहीं पुलिस ने पूर्व विधायक समेत 7 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस फुटेज में दिख रहे लोगों का सुराग लगाने में जुटी है। बहादुरगढ़ के लाइनपार थाना में मुकदमा नंबर 37 दर्ज किया गया है।

---विज्ञापन---

 

आरोपी पूरे परिवार का खत्म करने की धमकी देकर गए

बहादुरगढ़ के थाना लाइनपार प्रभारी संदीप ने बताया कि पुलिस ने नफे सिंह राठी के ड्राइवर और उनके भांजे राकेश उर्फ संजय के बयान पर केस दर्ज किया है। आरोपियों में पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी का पति रमेश राठी, चाचा ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी का पुत्र सतीश राठी, पोते गौरव और राहुल और 5 अन्य लोग शामिल हैं।

IPC की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120बी, 25-27- 54-59 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है। करीब 5 हमलावर थे, जो फायरिंग करने के बाद यह कहते हुए फरार हो गए कि तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता देना कि नरेश कौशिक, कर्मबीर राठी, सतीश राठी आदि के खिलाफ कभी भी अदालत गए तो सारे परिवार को जान से मार देंगे। जांच 2 DSP और स्पेशल टास्क फोर्स कर रही है।

 

वारदात के वक्त राठी के साथ मौजूद थे गनमैन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वारदात बहादुरगढ़ के बराही रेलवे फाटक के पास अंजाम दी गई। नफे सिंह राठी अपने ड्राइवर और सुरक्षा कर्मियों के साथ जा रहे थे। नफे सिंह आगे ड्राइवर की साइड वाली सीठ पर बैठे थे। तीनों गनमैन पीछे बैठे थे। रविवार शाम करीब 5 बजे जब नफे सिंह की कार फाटक पर पहुंची तो एक और संदिग्ध कार साइड में आकर खड़ी हुई।

इसके बाद कार से लगातार फायरिंग होने लगी। किसी को भी बचाव करने और संभलने का मौका नहीं मिला। हुंडई की आई-10 कार में हमलावर आए थे। वहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर हत्या कराए जाने का शक जताया गया है, जिसने काला जठेड़ी के जरिए हमला कराया। दूसरी ओर, परिजनों का कहना है कि हत्या परिवार के साथ चल रहे जमीनी विवाद में हुई है।

 

 

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Feb 26, 2024 10:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें