---विज्ञापन---

रेकी करके मर्डर, 12 पर FIR, CCTV में आरोपी; 7 पॉइंट में जानें Nafe Singh Rathee हत्याकांड के अपडेट

Nafe Singh Rathee Murder Case: हरियाणा में इनेलो नेता नफे सिंह राठी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस की CIA टीम, स्पेशल टास्क फोर्स समेत 5 टीमें हत्यारोपियों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस को सुपारी देकर हत्या करवाने का शक है, जिसका कनेक्शन बिश्नोई गैंग से बताया जा रहा है। जमीन विवाद में हत्या के एंगल से भी केस की जांच चल रही है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 26, 2024 13:50
Share :
Nafe Singh Rathee Haryana INLD Leader Murder
हरियाणा में इनेलो नेता नफे सिंह राठी की गोलियां मारकर हत्या।

Nafe Singh Rathee Murder Case Updates: हरियाणा के प्रमुख राजनीतिक दल इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। बहादुरगढ़ में बराही रेलवे फाटक के पास हुंडई आई-10 कार में सवार होकर आए हमलावरों ने नफे सिंह की कार पर दनादन गोलियां बरसाईं। करीब 50 राउंड फायरिंग हुई।

18 से 20 गोलियां नफे सिंह की फॉर्च्यूनर कार को भेदकर अंदर बैठे लोगों को लगीं। गोलियां लगने से नफे सिंह राठी और उनके एक गनमैन की मौत हो गई, लेकिन ड्राइवर को यह कहते हुए बिना गोली मारे छोड़ दिया कि इसके घर बता दियो, खिलाफत की तो पूरे परिवार को मार देंगे। पढ़ें केस में अब तक के अपडेट…

---विज्ञापन---

 

12 लोगों के खिलाफ FIR

नफे सिंह के ड्राइवर और भांजे राकेश उर्फ संजय की शिकायत पर बहादुरगढ़ के लाइनपार थाना में FIR नंबर 37 दर्ज की गई है। पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी, मौजूदा चेयरमैन सरोज राठी के पति रमेश राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के बेटे सतीश नंबरदार, पोते गौरव और राहुल को नामजद किया गया है।

इनके अलावा 5 अज्ञात हमलावर भी आरोपी बनाए गए हैं। IPC की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120B और आर्म्स एक्ट की धाराओं 25-27, 54-59 के तहत केस दर्ज किया गया है। हरियाणा CIA, स्पेशल टास्क फोर्स, 2 DSP समेत 5 टीमें केस की जांच में जुटी हैं।

 

CCTV में दिखी संदिग्ध कार

बहादुरगढ़ के जिस इलाके में वारदात अंजाम दी गई, उस इलाके में लगे एक CCTV कैमरे की फुटेज वायरल हो रही है। इसमें सफेद रंग की हुंइई आई-10 कार नजर आ रही है। यह कार नफे सिंह की फॉर्च्यूनर कार का पीछा करती दिखी। इस कार को और उसमें बैठे लोगों के चेहरों को ट्रेस करके पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

रेकी करके हत्या, फर्जी नंबर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को शक है कि हत्याकांड प्लानिंग के तहत रेकी करके अंजाम दिया गया। इसलिए वे नफे सिंह की कार का पीछा कर रहे थे। उन्हें नफे सिंह के उस इलाके से गुजरने और फाटक के बंद होने की टाइमिंग का भी पता था। वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि कार पर जो नंबर HR-51BV 1480 लगा है, वह फर्जी है। नंबर फरीदाबाद के किसी राजकुमार की स्कूटी का है।

सुपारी देकर हत्या का शक

पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर हत्या करवाने का शक है। जेल में बैठे बिश्नोई ने काला जठेड़ी के जरिए सुपारी देकर नफे सिंह को मरवाया होगा, क्योंकि जिस तरह से दनादन फायरिंग हुई, हमलावरों का टारगेट का सिर्फ नफे सिंह राठी थे। इसलिए फायरिंग कार के बाईं साइड आकर की गई। जान से मारने के इरादे से ही हमला किया गया था।

 

ज्यादा खून बहने से हुई मौत

नफे सिंह राठी को झज्जर जिले के ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल में ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि ज्यादा खून बहने से नफे सिंह की मौत हुई। वे अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे।

गर्दन, जांघ, पीठ और पेट के पीछे गोलियां लगी थीं। गोलियां लगने से उनकी नसें फट गईं। डॉक्टर के अनुसार, प्राथमिक जांच में पता चला है कि उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था, जिस वजह से वह कोमा में चले गए थे, उसी स्थिति में उन्होंने दम तोड़ दिया।

 

जमीनी विवाद में हत्या का शक

पुलिस को जमीनी विवाद में हत्या किए जाने का भी शक है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अक्टूबर 2022 में बहादुरगढ़ में एक प्लॉट को लेकर धोखाधड़ी हुई थी। मामले में नफे सिंह राठी की पत्नी शीला राठी के खिलाफ फ्रॉड केस दर्ज हुआ था।

शीला पर विवादित प्रॉपर्टी के लिए कागजों में हेर-फेर कराकर बिजली कनेक्शन अलॉट कराने का आरोप लगा था। केस में नफे सिंह का बेटा जितेंद्र राठी भी आरोपी था। जितेंद्र जेल में भी जा चुका है। ऐसे में पुलिस को शक है कि इस विवाद का भी नफे सिहं की हत्या से कनेक्शन हो सकता है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Feb 26, 2024 01:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें