---विज्ञापन---

करीब एक घंटे तक रुकी रही शख्स के दिल की धड़कन, फिर हुआ ऐसा चमत्कार कि डॉक्टर भी रह गए हैरान

अमेरिकन हार्ट असोसिएशन के प्रोटोकॉल के मुताबिक अगर 40 मिनट तक सीपीआर देने के बाद दिल की धड़कन नहीं लौटती है तो सीपीआर बंद कर दिया जाता है

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 23, 2023 13:17
Share :

Maharashtra News: महाराष्ट्र के नागपुर से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसपर पहली बार में तो आपको विश्वास भी नहीं होगा। यहां एक शख्स के दिल की धड़कन करीब एक घंटे तक रुकी रही, बावजूद इसके उसकी जान बच गई। 38 साल का यह शख्स जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा और सभी उसके बचने की उम्मीद छोड़ चुके थए। लेकिन कहते हैं न जिसकी रक्षा भगवान करते हैं उसे भला कौन मार सकता है। शख्स को अचानक दिल का दौरा पड़ गया और उसकी धड़कनें रूक गईं।

इसके बाद उसके परिजनों ने मान लिया कि वह जिंदा नहीं है। फिर ऐसा चमत्कार हुआ जिसपर डॉक्टरों को भी भरोसा करना मुश्किल था। हृदय गति रुकने के बाद 45 मिनट तक उसे सीपीआर दिया गया। बता दें कि अमेरिकन हार्ट असोसिएशन के प्रोटोकॉल के मुताबिक अगर 40 मिनट तक सीपीआर देने के बाद दिल की धड़कन नहीं लौटती है तो सीपीआर बंद कर दिया जाता है।

---विज्ञापन---

नहीं पड़ा कोई दुष्प्रभाव

वहीं डॉक्टर भी मान रहे हैं कि यह किसी चमत्कार की वजह से हुआ है। डॉक्टरों के मुताबिक अच्छे सीपीआर की वजह से उस मरीज पर ज्यादा बुरा असर या दुष्प्रभाव नहीं पड़ा। ज्यादा देर तक सीपीआर देनें से कई बार मरीज की पसलियां टूट जाती हैं या अन्य समस्याएं आ जाती हैं। दिल की धड़कन दोबारा लौटने के बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

ये भी पढ़ें-‘लोगों को गोली मारने वाला मेंटली ठीक!’ चार्जशीट में खुलासा; किस बात पर चलती ट्रेन में किया था 4 लोगों का मर्डर?

---विज्ञापन---

क्या होता है सीपीआर

बता दें कि सीपीआर जिसे कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन (Cardiopulmonary Resuscitation) कहा जाता है में मरीज के सीने पर प्रेशर डाला जाता है। इससे इमर्जेंसी केस में जीवन बचाने के लिए दिया जाता है। अगर किसी को हार्ट अटैक आता है तो तुरंत सीपीआर देने से उसकी जान बच सकती है। इसमें कृत्रिम सांसें दी जाती हैं, जिससे फेफड़ों में ऑक्सीजन की कमी नहीं होती है और ब्लड फ्लो बना रहता है। इसे कई बार आजमाया जा चुका है और कई ऐसे मामले आते रहते हैं जिसमें सीपीआर देकर मरीज की जान बचाई गई है।

ये भी पढ़ें-एक्ट्रेस ने 25 साल बाद भाजपा से दिया इस्तीफा, 500 से ज्यादा शब्दों में लेटर लिखकर लगाए ‘गंभीर’ आरोप

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 23, 2023 12:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें