---विज्ञापन---

गेम के बीच अपलोड हो रहे Sex Scene! माइक्रोसॉफ्ट ने Baldur Gate 3 पर उठाया ये बड़ा कदम

Microsoft Xbox statement on Baldur Gate 3: सेक्स सीन समस्या पर माइक्रोसॉफ्ट ने बयान जारी किया है। इसे लेकर यूजर्स को सुझाव दिए गए हैं। संवेदनशील कंटेंट आने पर ऑटो अपलोड की सुविधा बंद करने को कहा गया है।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Jan 16, 2024 13:18
Share :
सेक्स सीन समस्या को लेकर माइक्रोसॉफ्ट का बयान
सेक्स सीन समस्या को लेकर माइक्रोसॉफ्ट का बयान

Microsoft Xbox on Baldur Gate 3 sex scene issue: माइक्रोसॉफ्ट कुछ बाल्डुर गेट 3 (Baldur Gate 3) प्लेयर्स पर प्रतिबंध लगा रहा है। इसकी वजह एक्सबॉक्स पर गेम खेलने के दौरान आ रहा न्यूड या आपत्तिजनक कंटेंट है। Baldur Gate 3 गेम खेलते समय कई यूजर्स को यह समस्या हुई, जिसके बाद कंपनी ने यह बड़ा कदम उठाया है। साथ ही कंपनी ने गेम खेलने के दौरान सेंसिटिव कंटेंट आने पर क्या करना चाहिए यह भी बताया है। कंपनी ने यह भी कहा है कि आगे भी सेक्स सीन्स को लेकर इस तरह की समस्या आएगी तो वह यूजर्स को बताएगी कि इससे कैसे बचा जाए। गेम के बीच सेक्स सीन अपलोड होने पर माइक्रोसॉफ्ट ने बयान जारी किया है।

Baldur Gate 3 प्लेयर्स पर कंपनी ने बैन लगाने की बात आधिकारिक तौर पर कही है। साथ ही कार्रवाई गलत होने पर निलंबन को वापस लेने की बात भी कही गई है। बैन से बचने के लिए यूजर्स को ऑटो अपलोड सुविधा को बंद करने का सुझाव दिया गया है। Baldur’s Gate 3 साल 2023 में लॉन्च हुआ था। इसमें गेम खेलने की दौरान पात्रों को अपने कपड़े उतारने और अन्य पात्रों के साथ रोमांस करने की अनुमति मिल रही थी। इस दिक्कत की वजह से यूजर्स परेशान थे।

ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस से पहले भारत-पाक सीमा पर 15 दिन का अलर्ट, ‘ऑपरेशन सर्द हवा’ से निगरानी

क्या कहा माइक्रोसॉफ्ट ने इसपर

माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी किया है। इसमें उसने सुझाव दिया कि जब यूजर्स को लगे कि वे संवेदनशील सामग्री पर आ रहे हैं तो वे ‘ऑटो-अपलोड’ सुविधा को बंद कर दें। ‘बाल्डुर के गेट 3’ परिपक्व सामग्री प्रवर्तन कार्रवाइयों पर स्पष्टता प्रदान करने के लिए, Xbox खाता निलंबन स्वचालित नहीं है। प्रत्येक क्लिप की समीक्षा एक मॉडरेटर द्वारा की जाती है।

बयान में यह भी कहा गया है कि अगर हमारी सुरक्षा और सामग्री नीतियों का उल्लंघन पाया जाता है तो कार्रवाई की जाती है। हमारी टीम अपील का मूल्यांकन करती है और अगर गलती से निलंबन की कार्रवाई की गई है तो इसे उलट सकती है। अगर यह पहला अपराध था, तो हम निलंबन हटा देंगे और खिलाड़ियों को बताएंगे कि ऐसा क्यों हुआ और भविष्य की समस्याओं से कैसे बचा जाए।

ये भी पढ़ें-ये है दुन‍िया की सबसे होनहार छात्र, भारत की बेटी ने शान से गाड़े झंडे

First published on: Jan 16, 2024 01:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें