---विज्ञापन---

देश

अमेरिका-भारत के शीर्ष कारोबारियों की आज दिल्ली में बैठक, पीयूष गोयल करेंगे अध्यक्षता

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के शीर्ष व्यापार प्रमुख शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में दोनों देशों के बीच व्यापार और वाणिज्यिक संबंधों को मजबूत करने के लिए बैठक करेंगे। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों ने एएनआई को बताया कि टाटा संस के […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Mar 10, 2023 14:41
India-US

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के शीर्ष व्यापार प्रमुख शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में दोनों देशों के बीच व्यापार और वाणिज्यिक संबंधों को मजबूत करने के लिए बैठक करेंगे। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

सूत्रों ने एएनआई को बताया कि टाटा संस के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन और लॉकहीड मार्टिन के सीईओ जेम्स टैक्लेट बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। भारत-अमेरिका सीईओ फोरम की बैठक आज दोपहर 3:30 बजे से 5:15 बजे के बीच होनी है।

---विज्ञापन---

सूत्रों के मुताबिक, भारती ग्रुप के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल; महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा; ओटिस एलेवेटर चेयर, अध्यक्ष और सीईओ जूडी मार्क्स; जुबिलेंट भारतीय समूह के संस्थापक और सह-अध्यक्ष हरि एस. डेलॉयट ग्लोबल के सीईओ भरतिया और इंफोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारेख बैठक में भाग लेंगे। सूत्रों ने एएनआई को बताया कि शीर्ष भारतीय कंपनियों के लगभग दो दर्जन सीईओ भी मौजूद रहेंगे। शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के लगभग एक दर्जन सीईओ व्यवसाय के अमेरिकी पक्ष का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिनमें मास्टरकार्ड के सीईओ माइकल माइबैक, फेडएक्स के अध्यक्ष और सीईओ राजेश सुब्रमण्यम शामिल हैं।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना एम रायमोंडो ने आज नई दिल्ली में संवाद के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर किए। अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के निमंत्रण पर नई दिल्ली की यात्रा पर हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Mar 10, 2023 02:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें