---विज्ञापन---

देश

उत्तर प्रदेश से पहले किस-किस राज्य में बढ़ा महंगाई भत्ता? बिहार-बंगाल तक तरसे

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकारों ने भी अपने स्तर पर महंगाई भत्ता बढ़ाना शुरू कर दिया है। मार्च 2025 में बढ़ाया गया 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता सिर्फ 3 स्टेट लागू किया है, आइए जानते हैं किसने बढ़ाया और कितना?

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Apr 10, 2025 07:56
Pensioners Government Employees Dearness Allowance

मोदी सरकार ने मार्च के आखिरी हफ्ते में केंद्रीय कर्मचारियों को 2 प्रतिशत ज्यादा महंगाई भत्ता (DA) देने के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी थी। 28 मार्च 2025 को हुई कैबिनेट में महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया गया था। 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 53 की बजाय 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इसका फायदा 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 66 लाख पेंशनरों को मिलेगा। 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी एक जनवरी 2025 से लागू होगी और जनवरी-फरवरी-मार्च का एरियर मिलेगा।

केंद्र सरकार का नोटिफिकेशन लागू होने के बाद राज्यों ने अपने यहां महंगाई भत्ता बढ़ाना शुरू कर दिया है, लेकिन 10 अप्रैल तक सिर्फ 3 राज्यों ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और असम ने ही महंगाई भत्ता 2 प्रतिशत बढ़ाने का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। अन्य राज्यों में भी महंगाई भत्ते में वृद्धि किए जाने की संभावनाएं हैं, लेकिन अभी तक आधिकारिक घोषणाएं नहीं हुई हैं। जहां महंगाई भत्ता बढ़ाने की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है, आइए जानते हैं कि वहां महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा?

---विज्ञापन---

 

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2% की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे प्रदेश के करीब 28 लाख सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ गई है। उनका महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर अब 55% हो गया है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। कर्मचारियों और पेंशनरों को जनवरी, फरवरी और मार्च का एरियर भी मिलेगा।

राजस्थान

राजस्थान में भाजपा की भजन लाल सरकार ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। महंगाई भत्ते में 2% की वृद्धि की है, जिससे यह 53% से बढ़कर 55% हो गया है। महंगाई भत्ते में वृद्धि 1 जनवरी 2025 से लागू है। 8 लाख कर्मचारियों और 4.4 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे। कर्मचारियों और पेंशनरों को जनवरी, फरवरी और मार्च का एरियर भी मिलेगा। ​

असम

असम की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार भी प्रदेश में महंगाई भत्ता बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी कर चुकी है। राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी लागू कर दी है। नया महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगा और कर्मचारियों को जनवरी, फरवरी, मार्च का एरियर भी मिलेगा।

पिछले 7 साल में कम हुई बढ़ोतरी

बता दें कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 3% से 4% की होती है, लेकिन मार्च 2025 में महंगाई भत्ते में सिर्फ 2% बढ़ोतरी की गई है, जो पिछले 7 साल में सबसे कम है। होली और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की जाती है, लेकिन 2025 में होली के बाद घोषणा की गई। महंगाई बढ़ने के कारण महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है। इसकी दरें ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आधार पर तय की जाती हैं।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Apr 10, 2025 07:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें