विशाल, जम्मू-कश्मीर: भारत-पाकिस्तान सरहद पर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन एक्टिविटी को लेकर सीमा सुरक्षा बल के आईजी आसिफ जलाल ने खास बातचीत की। उन्होंने इस दौरान बताया कि इस साल ड्रोन बड़ी ज्यादा में पकड़े गए हैं और कई को मार गिराया गया। उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि वह नापाक हरकतों करने से बाज आए वरना उनको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि ड्रोन हथियार की खेप बरामद हुई। आज सुबह अमृतसर में हेक्साकॉप्टर को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया है।
नशे की सामग्री और हथियारों की तस्करी
सरहद पर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन एक्टिविटी के जरिए भारत की जमीन पर नशे की सामग्री और हथियारों को भेजा जा रहा है। तो वहीं सीमा सुरक्षा बल के जवान पाकिस्तान की नापाक हरकतों को नाकाम करने में समय नहीं लगाते। आज भी पाकिस्तान द्वारा हेक्साकॉप्टर ड्रोन भारत की सीमा के अंदर दाखिल हुआ तो जवानों ने उसे मार गिराया।
महिला कांस्टेबल का होगा सम्मान
इसी मामले को लेकर सीमा सुरक्षा बल के आईजी आसिफ जलाल ने कहा 25 ड्रोन गोली मारकर गिराए गए हैं। ड्रोन के साथ जो कंसाइनमेंट आता है उसे भी कब्जे में लिया जाता है। ज्यादातर कंसाइनमेंट नारकोटिक्स के होते हैं और उसे टेस्ट किया जाता है। 29 नवंबर को दरिया मंसूर इलाके में सीमा सुरक्षा बल की 2 महिला कांस्टेबल ने ड्रोन को मार गिराया था और हमारी फोर्स भी आगे से ज्यादा मुस्तैद और बेहतर हो रही है। उन महिलाओं को डीजी ने अवॉर्ड से सम्मानित भी किया था।
नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
ड्रोन को उन्होंने कहा कि बॉर्डर पूरी तरह से सील है तो वे अंदर दाखिल नहीं हो पाते, लेकिन ड्रोन के जरिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतें करने से बाज नहीं आता। उन्होंने कहा सरहद की सुरक्षा के लिए सीमा सुरक्षा बल के पास बहुत सी टेक्निक और आधुनिक चीजें हैं जिससे बॉर्डर की सुरक्षा की जा रही है। अगर बॉर्डर के उस पार से ड्रोन या कोई इंसान आता है तो वह पकड़ा जाता है और कई घुसपैठियों को गोली मारकर मार गिराया गया है।
और पढ़िए – ICICI की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर पति समेत गिरफ्तार, सीबीआई ने की कार्रवाई
1 मिनट में 1 किलोमीटर चलता है हेक्साकॉप्टर ड्रोन
सरहद पर नशा तस्कर और बड़े कंसाइनमेंट लेने आने वाले घुसपैठियों को वहां से भगाया जाता है उन पर कार्यवाही की जाती है। उन्होंने बताया हेक्साकॉप्टर ड्रोन 25 किलो की सामग्री ले जाने की क्षमता रखता है और 1 मिनट में 1 किलोमीटर चलता है। पाकिस्तान को संदेश देते कहा कि पड़ोसी मुल्क में नारकोटिस भेजकर गलत गतिविधियां मत करें। पाकिस्तान की गतिविधियों से जाहिर होता है कि वह हमारे देश पर और हमारी पोस्ट पर हमला कर रहा है जिसका जवाब हमारे सीमा सुरक्षा बल की फोर्स द्वारा दिया जाता है।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By