---विज्ञापन---

नए साल पर फिर भड़की मणिपुर में हिंसा, 4 लोगों की मौत, सीएम बीरेन सिंह ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

Manipur Violence on New Year Day : एक ओर जहां नए साल के दिन पूरा देश जश्न मना रहा है तो दूसरी ओर मणिपुर फिर हिंसा की आग में झुलस गया। घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 1, 2024 22:58
Share :
घटना के बाद लोगों ने हमलावरों के वाहनों को आग लगा दी

Manipur Violence on New Year Day : नए साल के पहले दिन सोमवार को मणिपुर में हिंसा फिर भड़क गई। इस घटना में चार लोगों की मौत होने और कई अन्य के घायल होने की जानकारी सामने आई है। इसे देखते हुए राज्य के पांच जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने मंत्रियों की तत्काल बैठक भी बुलाई है।

जानकारी के अनुसार यह घटना थौबाल जिले की है। स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ अज्ञात लोग ऑटोमेटिक हथियारों के साथ वसूली करने आए थे। हमले के बाद गुस्साए लोगों ने हमलावरों के वाहनों को आग लगा दी। मुख्यमंत्री ने एक वीडियो मैसेज में हिंसा और शांति बनाए रखने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि मैं मासूम लोगों की हत्या से बेहद दुखी हूं। मैं आपसे हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि दोषियों का पता लगाने में सरकार की मदद करें। मैं वादा करता हूं कि सरकार न्याय सुनिश्चित में जो संभव होगा वह काम करेगी। इसे लेकर उन्होंने मंत्रियों और अपने विधायकों की अर्जेंट मीटिंग बुलाई है।

इन जिलों में लगाया गया कर्फ्यू

रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना के बाद थौबाल, इम्फाल ईस्ट, इम्फाल वेस्ट, काकचिंग और विष्णुपुर जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बता दें कि इससे दो दिन पहले ही राज्य के सीमाई कस्बे मोरेह में संदिग्ध विद्रोहियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें चार सुरक्षा कर्मी घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें: कश्मीर में कुछ बड़ा होने जा रहा है? गृह मंत्री ने बुलाई हाई लेवल बैठक

ये भी पढ़ें: कौन है गोल्डी बराड़? केंद्र सरकार ने क्यों घोषित किया आतंकवादी?

ये भी पढ़ें: India और Pakistan ने एक दूसरे से साझा की परमाणु ठिकानों की सूची

First published on: Jan 01, 2024 10:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें