---विज्ञापन---

सौरव गांगुली होंगे बंगाल के ब्रांड एम्बेसडर, दीदी के लिए क्या बोले दादा?

Sourav Ganguly Brand Ambassador of West Bengal: यह भी पता चला है कि 'दादा' इस ड्यूटी के लिए राज्य से कोई पैसा नहीं लेंगे।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 21, 2023 22:23
Share :
Mamata Banerjee announces Sourav Ganguly as Brand Ambassador of West Bengal
Mamata Banerjee announces Sourav Ganguly as Brand Ambassador of West Bengal

Sourav Ganguly Brand Ambassador of West Bengal: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली को बंगाल का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। ममता ने यह घोषणा मंगलवार को विश्व बंगाल व्यापार सम्मेलन के उद्घाटन मंच पर की। सीएम ने तुरंत वहां मौजूद सौरव गांगुली को एक पत्र सौंपा। मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी आधिकारिक नियुक्ति पत्र जारी करेंगे। यह भी पता चला है कि ‘दादा’ इस ड्यूटी के लिए राज्य से कोई पैसा नहीं लेंगे।

वामकाल में राज्य में कोई ब्रांड एंबेसडर नहीं था। तृणमूल के सत्ता में आने के बाद सबसे पहले ममता ने ही इस मामले में पहल की थी। उन्होंने पहली बार अभिनेता शाहरुख खान को राज्य का एम्बेसडर बनाया। इस बार गांगुली की नियुक्ति की गई है।

---विज्ञापन---

इससे पहले, सीएम ने तृणमूल सांसद और अभिनेता देव को राज्य का टूरिज्म एंबेसडर घोषित किया था। सौरव गांगुली के रिश्ते ममता बनर्जी के साथ हमेशा अच्छे रहे हैं। तमाम राजनीतिक अटकलों के बावजूद मुख्यमंत्री और गांगुली के बीच कभी कोई दूरी नहीं दिखी।

पिछले सितंबर में मुख्यमंत्री की स्पेन यात्रा के दौरान सौरव मैड्रिड भी गए थे। इसके अलावा, सौरव ने विदेश में खड़े होकर घोषणा की कि वह मेदिनीपुर में स्टील फैक्ट्री बनाने में निवेश करेंगे। सौरव ने मंगलवार को बिजनेस समिट के दौरान अपने भाषण में मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की।

सौरव ने कहा- ‘जब भी वह मुझे टेलीविजन पर देखती हैं तो एक एसएमएस भेजती हैं। जब मैंने टेक्स्ट किया, तो उन्होंने एक मिनट के भीतर जवाब दिया। ऐसा बहुत कम होता है कि दीदी एसएमएस का जवाब देने में देर करती हैं।” दादा ने इस मौके पर राज्य के उद्योग जगत के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- ”राज्य में वास्तव में निवेश का माहौल बना है।”

सौरव के भाषण के बाद कॉन्फ्रेंस में ज्यादा समय चला गया। मुकेश अंबानी ने अगले तीन वर्षों में राज्य में बड़े निवेश की घोषणा की। इसके बाद ममता ने अपना भाषण दिया। राज्य की तमाम औद्योगिक संभावनाएं बताने के बाद उन्होंने दादा को नियुक्ति पत्र दिया।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 21, 2023 10:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें