---विज्ञापन---

अयोध्या रेलवे स्टेशन के बाद बदला एयरपोर्ट का नाम, जानें खासियत

Ayodhya में बने नए एयरपोर्ट के नाम का खुलासा कर दिया गया है। एयरपोर्ट का नाम एक ऋषि के नाम पर रखा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 28, 2023 21:28
Share :
Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham
Ayodhya Airport के नाम का हुआ खुलासा

Ayodhya’s new airport to be named after Maharishi Valmiki: अयोध्या में बनने वाले एयरपोर्ट के नाम का खुलासा कर दिया गया है। इसका नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है।

महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम होगा नया नाम

---विज्ञापन---

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि नए एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम होगा। छह जनवरी को दिल्ली से अयोध्या के लिए उड़ान सेवा शुरू होगी।

30 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे एयरपोर्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे 2180 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित की जा रही ग्रीनफील्ड टाउनशिप की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री दो नई अमृत भारत और छह नई वंदेभारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। पीएमओ के मुताबिक, नए एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

1450 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट का हुआ निर्माण

पीएमओ कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अत्याधुनिक हवाई अड्डे के पहले चरण को 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। इसके टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा। यहां सालाना 10 लाख यात्रियों का आवागमन होगा।

पीएमओ ने कहा कि टर्मिनल बिल्डिंग का आगे का हिस्सा भगवान श्रीराम के जीवन, स्थानीय कला, चित्रों और भित्ति चित्रों से सजाया गया है। एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में इंसुलेटेड छत प्रणाली, एलईडी प्रकाश व्यवस्था, वर्षा जल संचयन, सीवेज उपचार संयंत्र और सौर ऊर्जा संयंत्र जैसी कई सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार को UP के साधु संतों का लेटर, रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन सार्वजनिक छुट्टी की मांग

Delhi to Ayodhya Flight: अब सिर्फ 80 मिनट में दिल्ली से पहुंचेंगे अयोध्या, इस दिन रवाना होगी पहली फ्लाइट

22 जनवरी का दिन, 15 अगस्त 1947 जैसा स्पेशल; पढ़ें Ram Mandir पर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का Exclusive Interview

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 28, 2023 08:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें