---विज्ञापन---

महाकुंभ में आज VVIP मूवमेंट! पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति धनखड़, CM योगी, 77 देशों के 118 डिप्लोमेट

Maha Kumbh 2025 Latest Update: मौनी अमावस से एक दिन पहले महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद VIP दौरे रद्द कर दिए गए थे। वहीं अब आज पहला VIP दौरा देखने को मिलेगा। इस दौरान उपराष्ट्रपति धनखड़ समेत सीएम योगी महाकुंभ में शिरकत करेंगे।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Feb 1, 2025 10:47
Share :
Maha Kumbh 2025

Maha Kumbh 2025 Latest Update: महाकुंभ की शुरुआत के साथ ही देश-विदेश की कई राजनीतिक हस्तियों ने प्रयागराज का रुख करना शुरू कर दिया है। आज भी संगमनगरी में कई बड़ी हस्तियों का जमावड़ा लगने जा रहा है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ संगमनगरी पहुंचेंगे। इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महाकुंभ का दौरा करेंगे।

पट्टाभिषेक में हिस्सा लेंगे सीएम योगी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाएंगे। उनके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज महाकुंभ जाएंगे। इस दौरान सीएम योगी कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेते नजर आएंगे। वहीं आज शाम 4 बजे महाकुंभ के सतुवा बाबा कैंप में पट्टाभिषेक समारोह होगा। सीएम योगी भी इस समारोह में शिरकत करते दिखाई देंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- भगदड़ में हुई मौतों को मोक्ष बताने पर धीरेंद्र शास्त्री ट्रोल, शंकराचार्य स्वामी बोले-धक्का मार..

77 देशों के 118 राजनायिक भी पहुंचेंगे

मौनी अमावस से पहले महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद यह पहला VIP दौरा है, जब 77 देशों के 118 नुमाइंदें भी महाकुंभ पहुंचेंगे। 77 देशों के 118 राजनायिक भी संगमनगरी पहुंचेंगे। अरैल घाट पर इन सभी का भव्य स्वागत किया जाएगा। यह सभी राजनायिक अपने देशों के झंडे फहराने के बाद पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे। इसके बाद सभी राजनायिक अक्षयवट, सरस्वती कूप और हनुमान मंदिर का भी दौरा करेंगे।

किन देशों के VIP शामिल?

77 देशों के 118 राजनायिकों की बात करें तो इनमें अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, रूस, ब्राजिल, स्वीट्जरलैंड, जापान, न्यूजीलैंड, जर्मनी, नेपाल और कनाडा जैसे देशों के डिप्लोमैट्स शामिल होंगे।

PM मोदी का दौरा कब?

सर्कल ऑफिसर प्रतिमा सिंह ने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महाकुंभ में आएंगे। हालांकि उन्होंने उपराष्ट्रपति का शेड्यूल साझा नहीं किया है। खबरों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ का दौरा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कौन हैं महाकुंभ भगदड़ के बाद वायरल हो रहीं इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल? कहा- मैं सांस नहीं ले पा रही थी

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Feb 01, 2025 10:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें