Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में छठे चरण की 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग आज 25 मई को होगी। सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधिकतर केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी की हरियाणा के भिवानी शहर में रैली हुई थी। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के द्वारका में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में सभा की।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी नजफगढ़ इलाके में रोड शो निकालकर लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की। राहुल गांधी की उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर जनसभा हुई। इसके बाद कांग्रेस नेता ने मंगोलपुरी इलाके में महिला विचार विमर्श में भाग लिया। अंतिम दिन प्रियंका गांधी ने सिरसा में एक रोड शो पार्टी प्रत्याशी सैलजा के पक्ष में किया। जिन 58 सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें बंगाल की 8, हरियाणा की 10, दिल्ली की 7, झारखंड की 4, जेएंडके की 1, ओडिशा की 6, यूपी की 14 और बिहार की 8 सीटें शामिल हैं।
#WATCH | Delhi: On Security arrangements for the 6th phase of the Lok Sabha elections on May 25, Additional DCP Vishnu Kumar Sharma says, “… In Shahdara, there are 166 polling stations and 827 polling booths. Staff has been appointed as per the guidelines of the Election… pic.twitter.com/6OLh8jnALz
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 23, 2024
छठे चरण के लिए कुल 889 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। प्रमुख उम्मीदवारों में हरियाणा की करनाल सीट से पूर्व सीएम मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के संबलपुर से शामिल हैं। बांसुरी स्वराज की नई दिल्ली और मनोज तिवारी की उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सीट भी हॉट मानी जा रही है। हरियाणा के रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा, सिरसा से कुमारी सैलजा, चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल और नई दिल्ली से आप के सोमनाथ भारती की सीट भी चर्चा में है। कन्हैया कुमार की उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीट पर भी वोटिंग होगी। अभी लोकसभा के लिए सातवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होनी है। जिसके बाद 4 जून को नतीजे आएंगे।
Chief Electoral Officer, Assam hosted a press conference today on 6th May for the third and final phase of the General Election to Lok Sabha 2024. pic.twitter.com/CZnklPLnCm
— Chief Electoral Officer, Assam (@ceo_assam) May 6, 2024
Edited By