---विज्ञापन---

लोकसभा चुनाव में उम्र की कोई सीमा नहीं; 80 से अधिक उम्र के 11, 25-30 आयु वर्ग के 537 उम्मीदवार

Lok Sabha Election 2024 Candidates Age List : देश में लोकसभा चुनाव 2024 अंतिम पड़ाव पर चल रहा है। उम्मीदवारों की उम्र को लेकर एक आंकड़ा सामने आया है, जिससे जानकारी मिली है कि इस चुनाव में 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग उम्मीदवार भी खड़े हैं, जबकि 537 उम्मीदवार 25 से 30 आयु वर्ग के बीच के हैं।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: May 24, 2024 10:34
Share :
Election Commission
Election Commission

Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। 7 में 5 चरणों की वोटिंग संपन्न हो चुकी है, जबकि छठवें चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है और शनिवार को मतदान होगा। राजनीतिक दलों ने अब अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इस बीच द एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उम्मीदवारों की उम्र को लेकर एक ताजा आंकड़ा जारी किया है।

लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। द एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स द्वारा एकत्र किए गए चुनाव आंकड़ों के विश्लेषण के मुताबिक, इस चुनाव में 80 साल से अधिक उम्र के 11 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं, जबकि 25-30 आयु वर्ग के 537 उम्मीदवार इलेक्शन लड़ रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : दिल्ली का एक पोलिंग बूथ, जहां पड़े थे सिर्फ 6 वोट, EC के लिए चुनौती बना मतदान प्रतिशत बढ़ाना

पहले चरण में 80 साल से अधिक उम्र के 4 उम्मीदवार थे

---विज्ञापन---

देश में 8,360 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं, जिनमें से 8,337 प्रत्याशियों की आयु का आंकड़ा एकत्रित किया गया। पहले चरण में 25 से 40 साल की आयु के 505 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। 41 से 60 साल की आयु के 849, 61 से 80 साल के बीच 260 और 80 साल से अधिक आयु के 4 उम्मीदवार चुनाव लड़े थे।

दूसरे-तीसरे चरणों के प्रत्याशियों की उम्र की लिस्ट

दूसरे चरण में 25-40 आयु वर्ग के 363 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जबकि 41 से 60 वर्ष की आयु के 578, 61 से 80 वर्ष के बीच 249 और 80 वर्ष से अधिक आयु के दो उम्मीदवार थे। तीसरे चरण में 25-40 आयु वर्ग के 411 उम्मीदवारों ने चुनावी ताल ठोंका था, जबकि 712 प्रत्याशियों की उम्र 41 से 60 के बीच थी। 228 उम्मीदवार 61 से 80 वर्ष के बीच के थे और एक उम्मीदवार की उम्र 84 साल थी।

चौथे-पांचवें चरणों में कितने उम्मीदवार 61-80 के बीच के हैं

चौथे चरण में 642 उम्मीदवार 25 से 40 वर्ष की आयु के बीच, 842 उम्मीदवार 41-60 वर्ष की आयु सीमा के बीच और 226 उम्मीदवार 61 से 80 वर्ष के बीच के थे, जबकि पांचवें चरण में 25 से 40 वर्ष के बीच 207, 41-60 आयु वर्ग के बीच 384 और 61 से 80 वर्ष के बीच 103 उम्मीदवार मैदान में थे।

यह भी पढ़ें : चिराग पासवान के रोड शो में पैसे बांटते दिखे विधायक, सामने आया Video, RJD ने EC से की शिकायत

सातवें चरण में 80 से अधिक उम्र के सिर्फ 3 प्रत्याशी हैं

25 मई को होने वाले छठवें चरण में 25 से 40 वर्ष की आयु के 271 उम्मीदवार हैं, जबकि 41-60 वर्ष की आयु सीमा के 436 और 61 से 80 साल के बीच के 159 प्रत्याशी हैं। 1 जून के अंतिम चरण में 25-40 आयु वर्ग में 243, 41-60 आयु वर्ग में 481 और 61 से 80 आयु वर्ग में 177 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं। सातवें चरण में 80 साल से अधिक उम्र के तीन उम्मीदवार हैं।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: May 24, 2024 10:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें