Lok Sabha Election Voting Updates: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की कुल 96 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। जिसके बाद 1717 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। मतदान शाम को 6 बजे संपन्न हो गया। अभी कितना फीसदी मतदान हुआ, वह आना बाकी है। लेकिन आयोग के अनुसार 5 बजे तक 62.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। 5 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 75.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। वहीं, आंध्र प्रदेश में 68.04 फीसदी और एमपी में 68.01 प्रतिशत मतदान शाम 5 बजे तक हुआ है।
ओडिशा में 62.96, झारखंड में 63.14, तेलंगाना में 61.16, बिहार में 54.14, उत्तर प्रदेश में 56.35, जम्मू कश्मीर में 35.75 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 52.49 मतदान शाम 5 बजे तक हुआ है। 8.73 करोड़ महिलाओं सहित 17.70 करोड़ लोगों ने मतदान किया है। वोटिंग के लिए 1.92 लाख केंद्र बनाए गए थे। आंध्र प्रदेश की 25, तेलंगाना की सभी 17, यूपी की 13, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, बिहार की 5, झारखंड की 4, ओडिशा की 4, बंगाल की 8 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर मतदान संपन्न हुआ है। तीसरे चरण तक 543 में से 283 सीटों पर वोटिंग हुई थी। लेकिन चौथे दौर के बाद 379 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है।
बिहार के बेगूसराय में मतदान करने के बाद एक बुजुर्ग मतदाता की मौत हो गई। मतदान केंद्र संख्या 137 पर योगेंद्र यादव नामक मतदाता की तबियत अचानक बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। तेघरा थाना क्षेत्र की बरौनी पंचायत 2 की घटना है। मतदान के बाद जब वह लौट रहे थे तो अचानक बेहोश होकर गिर गए थे।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर आ रही है। कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयोग को टैग करके एक ट्वीट किया और आरोप लगाया कि EVM का कोई भी बटन दबाओ, वोट भाजपा को ही जा रहा है।
प्रिय केंद्रीय चुनाव आयोग, आप अगर जाग गये हों तो लखीमपुर खीरी से आ रही EVM की ये शिकायत सुनें।जनता कह रही है कि बटन कोई और दबाया पर्ची कमल की निकली।📍गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर खीरी लोकसभा क्षेत्र@ECISVEEP pic.twitter.com/h8BYyXVgEN
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) May 13, 2024
महाराष्ट्र में वोटिंग के बीच NCP शरद गुट ने सवाल उठाए हैं। सुप्रिया सुले का कहना है कि बारामती में जिस स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम रखी है, वहां के CCTV करीब 45 मिनट बंद रहे, ऐसा क्यों हुआ? मामला संदेहास्पद है। कोरेगांव पार्क इलाके के सरकारी गोदाम में मशीनें रखी हैं। वहीं चुनाव अधिकारियों ने दावा किया है कि कैमरे बंद नहीं थे, केवल स्क्रीन को बंद किया गया था।
बारामती लोकसभा मतदारसंघाचे मतदान पार पडल्यानंतर त्या इव्हिएम ज्या गोडावूनमध्ये ठेवल्या आहेत, तेथील सीसीटिव्ही आज सकाळी ४५ मिनिटे बंद पडले होते. इव्हिएमसारखी अतिशय महत्वाची गोष्ट जेथे ठेवलेली आहे, तेथील सीसीटिव्ही बंद पडणे ही बाब संशयास्पद आहे. तसेच हा खुप मोठा हलगर्जीपणा देखील… pic.twitter.com/8HmqR2icHn
— Supriya Sule (@supriya_sule) May 13, 2024
भारतीय बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने आज तेलंगाना के हैदाराबाद में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने देशवासियों से वोटिंग अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। हर देशवासी को इस अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं उन्होंने देशवासियों को एक संदेश भी दिया।
#watch | Hyderabad, Telangana: After casting her vote, Indian badminton player Jwala Gutta says, "Voting is our right. People should come and vote. This is also a message to those in power that we can bring you to power and if you are not doing the right thing for the country and… pic.twitter.com/HOqHH5KDiY
— ANI (@ANI) May 13, 2024
आंध्र प्रदेश में ही वोटर के साथ दुर्व्यवहार का एक दूसरा मामला सामने आया है। जहीराबाद के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश शेतकर के भाई नागेश शेतकर ने एक वोटर को लात मारी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। इसके बाद वोटर की बाइक गिरा दी गई, जब वो उठाने गया तो उसे शेतकर ने पैर से मारा।
महाराष्ट्र में वोटिंग के बीच एक पत्रकार की मौत होने की खबर है। बीड लोकसभा क्षेत्र का मामला है। पत्रकार की मौत दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ। उनका नाम वैभव कलगुटकर है। वे एक होटल में रुके थे, लेकिन आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ी। गाड़ी में बैठते ही वे बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मतदान किया। उन्होंने मध्य प्रदेश के इंदौर में पोलिंग बूथ पर वोट डाला। इसके बाद उन्होंने प्रदेशवासियों से मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि देश और युवाओं का भविष्य बनाने के लिए नेगेटिविटी को खत्म करना होगा। इसके लिए मतदाता खुलकर वोट करें।
#watch | Madhya Pradesh: Former Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan casts her vote for the fourth phase of #loksabhaelections2024 at a polling booth in Indore. pic.twitter.com/E8pffYvjnT
— ANI (@ANI) May 13, 2024
बिहार में आज 5 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में लखीसराय में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई। लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र के बहिरामा मतदान केंद्र संख्या-304 पर झड़प हुई, जिसमें हलसी थानाध्यक्ष विजय कुमार, एक चौकीदार और कुछ ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। DM-SP मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
हैदराबाद से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के मतदान केंद्रों के दौरे को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ है। दरअसल माधवी लता मुस्लिम बाहुल्य चंचलगुड़ा इलाके में मतदान केंद्र का दौरा कर रही हैं। बुरखा पहनकर बैठी महिलाओं के बुर्के को हटाकर उन्होंने आई कार्ड चेक करना शुरू कर दिया। इसे लेकर पोलिंग सेंटर के अंदर और बाहर मौजूद AIMIM के पोलिंग एजेंट और कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसके बाद माधवी लता को सेंटर छोड़कर जाना पड़ा।
#watch | On being asked about video where she is seen checking IDs of voters, Madhavi Latha says, "I am a candidate. As per law candidate has the right to check the ID cards without the facemasks. I am not a man, I am a woman and with a lot of humbleness, I have only requested… https://t.co/5mxmhiBWL7 pic.twitter.com/Ni18lzxV2J
— ANI (@ANI) May 13, 2024
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने बिहार के बेगूसराय में मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए वोट अपील की और गिरिराज सिंह पर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह को जवाब देना चाहिए कि यहां दिनकर विश्वविद्यालय क्यों पूरा नहीं हुआ?
#watch बेगूसराय, बिहार: उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने कहा, "गिरिराज सिंह ने यहां जो किया है वह यहां के मतदाता 5 साल से देख रहे हैं। उन्होंने बेगूसराय के मतदाताओं के साथ गाली-गलौच की, उनके जन्म पर सवाल उठाया, यहां के मतदाताओं को देशद्रोही कहा। गिरिराज… pic.twitter.com/uDPu9frQTH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
बिहार के मुंगेर में वोटिंग के दौरान पथराव होने की खबर है। बूथ नंबर 145, 146 पर असामाजिक तत्वों ने मतदान पर्ची नहीं देने पर पथराव किया। मामले को शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। 2 युवकों को हिरासत में भी लिया गया है। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने TMC समर्थकों पर अपना स्टॉल तोड़ने का आरोप लगाया है। बिहार के दरभंगा में कैंसर पीड़ित महिला को बेड पर मतदान केंद्र लाया गया। सुभद्रा मिश्र ने वोट करने की इच्छा जताई तो परिजन उसे बेड पर बूथ लेकर आए और वोट डलवाया।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे। वे कोडंगल के महाबूनगर में मतदान करेंगे। उन्होंने वोट डालने के लिए जाते समय मीडिया से बात करते हुए लोगों से वोट करने की अपील की।
#watch | Telangana CM Revanth Reddy arrives at a polling station in Kodangal in Mahabubnagar constituency, to cast his vote for the fourth phase of #loksabhaelections2024 pic.twitter.com/mUaI04Ks1W
— ANI (@ANI) May 13, 2024
महाराष्ट्र में बीड संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पंकजा मुंडे मतदान के बाद भावुक हो गईं। उन्होंनपे कहा कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। मैं लोगों से अपील करना चाहती हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें...मुझे अपने पिता गोपीनाथ मुंडे की याद आती है।
#watch | Maharashtra: BJP candidate from Beed parliamentary constituency Pankaja Munde says, "It is a very important day. I want to appeal to the people to come out and cast their votes...I miss my father Gopinath Munde but for the last few years, I think his energy has been with… pic.twitter.com/81oRBsQZHi
— ANI (@ANI) May 13, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिन बिहार के पटना में थे। वहां उन्होंने रोड शो करके चुनाव प्रचार किया। इससे पहले उन्होंने पटना साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका। उन्होंने दरबार साहिब में शब्द कीर्तन सुना, फिर लंगर हाल में जाकर लंगर बनाया। श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा। गुरुद्वार साहिब में उनके सेवा करने का वीडियो सामने आया है।
#watch | PM Narendra Modi offers prayers at Gurudwara Patna Sahib in Patna, BiharPM Modi also served langar here. pic.twitter.com/3qdQf2Kken
— ANI (@ANI) May 13, 2024
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक गर्भवती ने मतदान के लिए डिलीवरी की डेट बढ़वा ली। महिला की डिलीवरी 11 तारीख को होनी थी, लेकिन उसने कहा कि वह फर्स्ट टाइम वोटर है और मतदान करना चाहती है। इसलिए डिलीवरी 2 दिन टाल दी जाए। अगर प्रसव पीड़ा हो गई तो देखा जाएगा। बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही स्थित सरस्वती शिशु इंटर कॉलेज में महिला ने वोट डाला।
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में मतदान करने के बाद JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बात की। उन्होंने प्रदेशवासियों से वोट की अपील की और भाजपा-PM मोदी पर भड़ास निकाली। उन्होंने सवाल उठाए कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया, लेकिन क्यों बंद कर दिया गया?
#watch | Srinagar, J&K: After casting his vote, JKNC Chief Farooq Abdullah says "...It is sad that they say that there is no violence and everything is smooth but I want to say that the workers of our party have been locked up for 2 days. I want to ask Union HM and PM Modi why… pic.twitter.com/UlkXVkOIrP
— ANI (@ANI) May 13, 2024
उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपना वोट डालने के बाद CPI (M) नेता सुभाषिनी अली ने कहा कि हर वोट मायने रखता है और बदलाव की हवा चलती रहेगी। मैं लोगों से आग्रह करुंगी कि वे वोट देने से पहले सोचें, और भावनाओं के आधार पर नहीं, बल्कि वास्तविकता के आधार पर वोट करें।
#watch | Uttar Pradesh: After casting her vote in Kanpur, CPI (M) leader Subhashini Ali says, "Every vote counts and the wind of change shall go on. I would urge people to think before voting, and not vote based on emotions but on actual issues." pic.twitter.com/yPffkQVZjO
— ANI (@ANI) May 13, 2024
जम्मू कश्मीर में आज चौथे चरण में श्रीनगर में मतदान चल रहा है। JKNC चीफ फारुख अब्दुल्लाह और उमर अब्दुल्लाह ने श्रीनगर में मतदान किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। प्रदेशवासियों से खुलकर वोट करने की अपील की। जम्मू कश्मीर का भविष्य बनाने की अपील की।
#watch | Srinagar, J&K: On being asked about polling agents getting harassed, JKNC Vice President Omar Abdullah says "We have even written their names. Others have only said that their workers are being harrassed but we gave the names of our 8 our workers. This is an attempt… pic.twitter.com/aCCV3i5bst
— ANI (@ANI) May 13, 2024
उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। साक्षी महाराज ने भी मतदान किया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी कह रहे है कि अबकी बार 400 पार तो मुझे लगता है कि हम 400 पार कर जाएंगे। केंद्र में तीसरी बार भाजपा ही सरकार बनाएगी।
#watch | Unnao, Uttar Pradesh: On Rahul Gandhi accepting 'invitation' for public debate with PM Modi, BJP MP Sakshi Maharaj says, "For 5 years, Congress was never ready for debate. It didn't let the House function and they used to boycott it when important discussions were held.… pic.twitter.com/l0IoM56z0e
— ANI (@ANI) May 13, 2024
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में आज चौथे चरण में वोटिंग हो रही है। शहर के काजियारा इलाके में अलग-अलग बूथ पर लोगों ने आरोप लगाते हुए हंगामा किया। लोगों का कहना है कि पुलिस वाले पोलिंग बूथ पर आए और पर्ची और आधार कार्ड अपने साथ ले गए। मुस्लिम बहुल इलाके में पोलिंग बूथ पर हंगामा हुआ है।
साउथ मूवी इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। वे हैदराबाद में जुबली हिल्स में मतदान करने पहुंचे। वोटिंग के बाद चिरंजीवी ने देशवासियों से वोटिंग अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान करना अधिकार है और देश-युवाओं के भविष्य के लिए मतदान करने पोलिंग बूथों पर पहुंचें।
#watch | Hyderabad, Telangana: After casting his vote, Film star Chiranjeevi Konidela says, "I request people to exercise their right to vote. Please come and cast your vote..." #loksabhaelections2024 pic.twitter.com/U10KdY6aIe
— ANI (@ANI) May 13, 2024
पश्चिम बंगाल में आज 8 सीटों पर चौथे चरण में वोटिंग चल रही है। इस बीच ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के वर्कर की हत्या होने का मामला सामने आया है। बोलपुर लोकसभा क्षेत्र के केतुग्राम में अज्ञात बदमाशों ने TMC कार्यकर्ता की हत्या की। वारदात बीती रात अंजाम दी गई। घर जाते समय उसके ऊपर बम फेंका गया। धमाके में उसकी जान चली गई।
जम्मू कश्मीर में आज चौथे चरण में एक लोकसभा सीट पर वोटिंग चल रही है। श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। सभी पोलिंग बूथों पर सेना के जवान तैनात हैं। पूरे लोकसभा क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पुलिस की टुकड़ियां तैनात हैं। पोलिंग बूथों के बाहर लंबी लाइनें नजर आईं।
#watch | Jammu and Kashmir: Voters queue up outside a polling booth in GanderbalNational Conference (NC) has fielded Aga Syed Ruhullah Mehdi from the Srinagar Lok Sabha seat, PDP fielded Waheed-ur-Rehman Para, and J&K Apni Party’s fielded Mohammad Ashraf Mir.… pic.twitter.com/lIKrAFPfSe
— ANI (@ANI) May 13, 2024