---विज्ञापन---

कौन हैं वो 4 गृह सचिव, जिनपर चुनाव आयोग ने चलाया चाबुक, तीन और के छीने पद

Lok Sabha Election 2024 Election Commission: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले चुनाव आयोग द्वारा कड़ा एक्शन लिया गया है। दरअसल, गुजरात, झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत 7 राज्यों के गृह सचिवों को पद से हटाने का आदेश दिया गया है। जानिए कौन हैं वो 4 गृह सचिव जिनके पद छीने गए?

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Mar 18, 2024 19:48
Share :
Election Commission
Election Commission

Election Commission Removes Home Secretaries: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। इससे पहले चुनाव आयोग द्वारा सख्त एक्शन लिया गया है। आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश जारी किया है। इनमें गुजरात, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के गृह सचिवों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में मिजोरम का नाम भी जोड़ा गया है। ऐसे में जानिए कौन हैं वो 4 गृह सचिव जिनके पद छीन लिए गए?

कौन हैं पद से हटाए गए गृह सचिव?

  • बिहार के गृह सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ

डॉ. एस सिद्धार्थ 1991 बैच के आईएएस अफसर हैं। उन्होंने IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग और पीएचडी, IIM अहमदाबाद से एमबीए की हुई है। सिद्धार्थ इस समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव भी हैं। वह मुजफ्फरपुर, भोजपुर, औरंगाबाद, आदि जिलों में डीएम के तौर पर काम कर चुके हैं।

---विज्ञापन---

  • उत्तर प्रदेश से प्रमुख सचिव संजय प्रसाद

केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को हटाने का निर्देश जारी कर दिया गया है। संजय प्रसाद मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख सचिव होने के साथ-साथ प्रमुख सचिव गृह की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वह 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

  • झारखंड के गृह सचिव अरवा राजकमल

अरवा राजकमल 2008 के बैच के आईएएस अफसर हैं। पहले वह झारखंड सरकार के कई अहम विभागों का पदभार संभाल चुके हैं। वह अपने कार्यकाल के दौरान सस्पेंड भी किए जा चुके हैं। दरअसल, उनके ऊपर बिना छुट्टी स्वीकृत हुए लंबे समय तक छुट्टी पर जाने का आरोप लगाया गया था।

  • पश्चिम बंगाल में पुलिस उपमहानिरीक्षक राजीव कुमार

राजीव कुमार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफी भरोसेमंद माना जाता है। वह 27 दिसंबर, 2023 को पश्चिम बंगाल के DGP के तौर पर चुने गए थे। 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार पहले कोलकाता के पुलिस आयुक्त थे।

आपको बता दें कि मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है।

कब से शुरू होगी वोटिंग?

आपको बता दें कि पूरे देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव करवाए जाएंगे। इसके साथ-साथ रिजल्ट 4 जून को आएंगे। देशभर में चुनाव की पूरी प्रक्रिया 43 दिन तक चलेगी। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग करवाई जाएगी, जबकि दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवां 20 मई, छठवां 25 मई और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगा।

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: Mar 18, 2024 07:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें