---विज्ञापन---

Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल में कब होंगे मतदान? क्या इस बार बीजेपी देगी ममता को मात?

West Bengal Lok Sabha Election 2024 Date and Schedule: लोकसभा चुनावों का आगाज हो चुका है। चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त के द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने के बाद आचार संहिता लागू हो गई है। तो आइए जानते हैं पश्चिम बंगाल में चुनाव किस तारीख को होने वाले हैं?

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 16, 2024 17:16
Share :

West Bengal Lok Sabha Chunav 2024 Date and Schedule: पांच साल के लंबे इंतजार के बाद लोकसभा चुनावों का आगाज हो चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। आगामी लोकसभा चुनावों में कुल 543 सीटों पर चुनाव होंगे। सात चरणों में होने वाले यह चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तारीख तक चलेंगे, जिनके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीख

---विज्ञापन---

ममता बनर्जी का गढ़ कहे जाने वाला पश्चिम बंगाल में 19 अप्रैल से  1 जून तक सभी सात चरणों में चुनाव आयोजित करवाए जाएंगे। इस दौरान पहले चरण में 3 सीटों, दूसरे चरण में 3 सीटों, तीसरे चरण में 4 सीटों, चौथे चरण में 8 सीटों, पांचवे चरण में 7 सीटों, छठे चरण में 8 सीटों और सातवें चरण में 9 सीटों पर चुनाव होंगे, जिसमें पश्चिम बंगाल की जनता वोट डालेगी।

चरण तारीख सीट
पहला चरण 19 अप्रैल कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी
दूसरा चरण 26 अप्रैल रायगंज, दार्ज‍िल‍िंग, बालूरघाट
तीसरा चरण 7 मई मालदा उत्तर, मालदा दक्ष‍िण, जंगीपुर, मुर्श‍िदाबाद
चौथा चरण 13 मई बहरामपुर, कृष्‍णानगर, राणाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्धमान दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम
पांचवा चरण 20 मई बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेर‍िया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग
छठा चरण 25 मई तामलुक, कांथी, घाटल, झरग्राम, मेद‍िनीपुर, पुरुल‍िया, बांकुरा, ब‍िष्‍णुपुर
सातवां चरण 1 जून दम दम, बारासात, बशीरघाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्ष‍िण, कोलकाता उत्तर

बीजेपी बनाम ममता

---विज्ञापन---

लोकसभा चुनावों में बहुमत हासिल करने के लिए पश्चिम बंगाल को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश (80) और महाराष्ट्र (48) के बाद पश्चिम बंगाल 42 सीटों के साथ तीसरा सबसे बड़ा संसदीय राज्य है। मगर यहां ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी का बोलबाला है। पिछले चुनावों में भी बीजेपी ने ममता को मात देने की पूरी कोशिश की थी। मगर मोदी-शाह का विजयरथ हर बार पश्चिम बंगाल में आकर परास्त हो गया। 2019 के लोकसभा चुनावों में ममता बनर्जी की पार्टी ने 42 में से 22 सीटें अपने नाम कर ली थी। हालांकि भाजपा की स्थिति भी संतोषजनक रही। बीजेपी के खाते में 18 सीटें थी।

बीजेपी को मिलेगा लाभ?

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को हराना काफी मुश्किल है। मगर आगामी आम चुनावों में बीजेपी को संदेशखाली मुद्दे का लाभ मिल सकता है। संदेशखाली में ममता की पार्टी के खिलाफ बुलंद हुई आवाज की गूंज समूचे देश ने सुनी है। ऐसे में चुनावी नतीजों को अपने पक्ष में मोड़ने के लिए भाजपा संदेशखाली का मुद्दा उठा सकती है। हालांकि ममता बनर्जी भी इतनी आसानी से हार नहीं मानेंगी। जाहिर है पश्चिम बंगाल का चुनावी मैदान काफी दिलचस्प होने वाला है।

अन्य राज्यों में लोकसभा चुनावों की तारीख

यहां देखें – Lok Sabha Election 2024

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 16, 2024 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें