तमिलनाडु के मदुरै में भाजपा नेता के अन्नामलाई ने गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक के फायदे बताएं हैं। कहा कि हम यह नहीं कह रहे हैं कि हम लगातार सत्ता में बने रहेंगे या 100 साल तक शासन करेंगे। यह कानून सभी पर समान रूप से लागू होता है। हमने इस पर विचार नहीं किया है कि अगर हम सत्ता खो देते हैं तो हमारे विपक्षी मित्र इस कानून का दुरुपयोग कर सकते हैं या नहीं। हम देश की जनता के लाभ के लिए, सभी के लिए एक समान कानून के रूप में 130वां संविधान संशोधन ला रहे हैं। हमें कोई डर नहीं है। तो फिर मौजूदा मुख्यमंत्री इस संशोधन से क्यों डर रहे हैं?
दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से आज प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री मामले में फैसला आने वाला है। वहीं प्रधानमंत्री 25 और 26 अगस्त को गुजरात दौरे पर रहेंगे। अहमदाबाद और हंसलपुर में कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां दर्शन करने राजस्थान जा रहे कासगंज के 9 लोगों की मौत हुई है। ये सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर राजस्थान के हनुमानगढ़ जा रहे थे।
वहीं लखनऊ के मलिहाबाद में रोडवेज बस की टैंकर से टक्कर हुई है। इस दुर्घटना में कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत में कई बच्चे शामिल हुए और सीएम योगी भी शुभांशु से मुलाकात करने वाले हैं।
देश के कई हिस्सों में बारिश के बाद हालात बिगड़े हुए हैं। राजस्थान के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। दिल्ली-एनसीआर में भी तड़के मौसम सुहावना रहा। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन के बाद टूटी सड़कों को बनाने का काम चल रहा है। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
भोपाल में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने कृषि संकल्प अभियान चलाया। किसानों ने हमें बताया कि कई बार यह स्पष्ट नहीं होता कि उनके साथ आने वाले उर्वरकों और कीटनाशकों में ज़रूरी तत्व हैं या नहीं। इसके अलावा, 30,000 दवाइयाँ बेची जा रही हैं, और जब उनसे इनके समर्थन में किसी प्रोटोकॉल या वैज्ञानिक प्रमाण के बारे में पूछा गया, तो कोई भी उपलब्ध नहीं कराया गया। हमने एक प्रोटोकॉल बनाया जिसके तहत वैज्ञानिकों को यह प्रदर्शित करना था कि ये दवाइयां फसल की वृद्धि में सहायक हो सकती हैं। 30,000 में से 20,000 तो प्रयोग के लिए ही नहीं आए। और बाकी में से केवल 642 ही यह साबित कर पाए कि इनसे फ़सल का उत्पादन बढ़ा है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में तीस हजारी कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी इन दिनों अल्जीरिया की यात्रा पर हैं। इस के दौरान अल्जीयर्स स्थित मुख्यालय भूमि सेना कमान में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। सीओएएस ने अल्जीरिया के भूमि सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मोस्तफा स्माली के साथ भी बातचीत की। सेना ने बताया कि चर्चा का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के पहलुओं, दोनों सेनाओं के बीच सैन्य संबंधों को और मजबूत करना और शांति एवं सुरक्षा के प्रति आपसी प्रतिबद्धता को बढ़ाना था।
पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पथराव और कांच के टुकड़ों से पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कहा कि डॉक्टर की रिपोर्ट सबके सामने है। रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि नहीं हुई है। डॉक्टर ने आगे की जांच की सलाह दी है। जब तक पूरी बात स्पष्ट न हो जाए, किसी को हिरासत में नहीं लिया जा सकता।
हिमाचल प्रदेश में विमल नेगी मौत मामले में शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील संजीव भूषण ने कहा कि संजीव गांधी के मामले में अदालती कार्यवाही सीमित थी, अदालत ने रजिस्ट्री को सीबीआई का हलफनामा रिकॉर्ड में रखने का निर्देश दिया और प्रतिवादियों को जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया। मामला तीन सप्ताह में फिर से सूचीबद्ध किया जाएगा। हमने अनुरोध किया कि अदालत को विमल नेगी मामले में सीबीआई की स्पष्ट रूप से रुचि की कमी के बारे में सूचित किया जाए। सीबीआई की रुचि राजनीतिक मकसद में अधिक है।
बिहार के पूर्वी चंपारण में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि राहुल गांधी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री मानें या नहीं, बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि तेजस्वी यादव उनके मुख्यमंत्री नहीं हैं। बिहार में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का क्या अस्तित्व है? राहुल गांधी आएंगे और पीएम मोदी को गाली देंगे, और पीएम मोदी आएंगे और राहुल गांधी को गाली देंगे, लेकिन बिहार में शिक्षा, रोजगार की बात कोई नहीं करेगा।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात की है। हमले के बाद एलजी से यह उनकी पहली मुलाकात है।
रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला आरोपी जिस चाकू को लेकर आया था उस चाकू को दिल्ली पुलिस ने रिकवर कर लिया है। गौरतलब है कि राजेश मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के घर जाने के लिए चाकू लेकर आया था लेकिन पुलिस सिक्योरिटी देखकर उसने चाकू को सिविल लाइन इलाके मे ही फेंक दिया था जिसको अब पुलिस ने बरामद कर लिया है।
ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या मामला में मृतक निक्की के पिता भिखारी सिंह से सांसद महेश शर्मा ने मुलाकात की है। भिखारी सिंह ने कहा कि हम प्रशासन से संतुष्ट हैं। उन्होंने हमारे लिए अच्छा काम किया है। हमें भी न्यायालय से न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि हमें न्याय मिलेगा। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने का अनुरोध करता हूं। मैंने अपनी बेटी खो दी है। वह वापस नहीं आएगी, लेकिन ऐसे राक्षसों को नष्ट कर दिया जाना चाहिए।
दिल्ली में एसएससी परीक्षाओं पर एसएससी के चेयरमैन एस गोपालकृष्णन ने कहा कि मैं छात्रों से बस यही कहूंगा कि परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए। कदाचार से बचने के लिए हम ये बदलाव लागू कर रहे हैं। परीक्षा आयोजित कराना एसएससी की जिम्मेदारी है। इसमें 4 एजेंसियां शामिल हैं, हर एक अहम भूमिका निभा रही है। अगर किसी एजेंसी में कोई कमी पाई जाती है, तो हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। हमें कुछ शिकायतें भी मिली हैं जिनमें कहा गया है कि किसी एजेंसी की संलिप्तता के कारण प्रश्न गलत थे। हालांकि, यह सही नहीं है क्योंकि प्रश्न अलग-अलग स्रोतों से आते हैं।
ईडी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला में स्थित 13.02 करोड़ रुपये मूल्य की 13 अचल संपत्तियों को पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत अस्थायी रूप से कुर्क किया है। यह संपत्तियां अवैध धर्म परिवर्तन, विदेशी धन के उपयोग और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों से जुड़ी साजिश के लिए छांगुर बाबा और अन्य से जुड़े धन शोधन के एक मामले में नीतू नवीन रोहरा द्वारा अर्जित की गई थीं।
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने 25 अगस्त को पश्चिमी वायु कमान का दौरा किया। इस दौरान उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के लिए ऑपरेशनल तैयारियों की जानकारी दी गई। उन्होंने ऑपरेशन की शानदार सफलता में वायु योद्धाओं के योगदान की सराहना की, गति बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया और भारतीय वायुसेना को भविष्य के लिए तैयार एयरोस्पेस शक्ति बनाने के लिए मानव संसाधन क्षमता का उपयोग करने के साथ-साथ क्षमता वृद्धि पर जोर दिया।
पीएम मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। 25 अगस्त को पीएम मोदी ने रोड शो के बाद एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की धरती दो मोहन की धरती है। एक सुदर्शन चक्रधारी मोहन यानी द्वारकाधीश। दूसरे चरखाधारी पूज्य बापू। दोनों के दिखाए रास्ते पर चलकर आगे बढ़ रहे हैं। सुदर्शन चक्रधारी ने सिखाया कि समाज की रक्षा कैसे करते हैं। उन्होंने सुदर्शन चक्र को न्याय का कवच बनाया।
दिल्ली स्थित एआईसीसी ऑफिस में पंजाब कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक हुई।
भारतीय सेना के पूर्व उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राजा सुब्रमणि (सेवानिवृत्त) को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस) का नया सैन्य सलाहकार नियुक्त किया गया है। वह 1 सितंबर को अपना नया कार्यभार संभालेंगे।
दिल्ली स्थित आवास पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भगवान गणेश की मूर्ति का स्वागत किया गया। मूर्ति मुंबई से लाई गई है और 27 अगस्त तक उनके दिल्ली स्थित आवास पर रहेगी। 28 अगस्त को विसर्जन होगा।
ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने यूपी के डीजीपी को पत्र लिखा है। विजया ने कहा कि मामले में उचित जांच की मांग की है। हमने DGP को यह भी सूचित किया है कि जांच और कार्रवाई में किसी भी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए। NCW इस पूरे मामले पर नज़र भी रखेगा। हम पुलिस के प्रयासों पर नजर रखेंगे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 25 अगस्त को हुई अपनी बैठक में उच्च न्यायालयों के 2 मुख्य न्यायाधीशों को सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की। इसमें बॉम्बे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक अराधे और पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपुल मनुभाई पंचोली शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास कई अग्रिम इलाकों में पाकिस्तान से आए ड्रोन मंडराते देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि
नियंत्रण रेखा पर पुंछ सेक्टर के पास 4-5 संदिग्ध ड्रोन देखे गए।
SIR पर पर चाल रहे विरोध पर बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि देश के मतदाताओं, खासकर बिहार के मतदाताओं ने उनके इस आरोप को साफ तौर पर नकार दिया है। राहुल गांधी बिहार में जो माहौल बनाने की कोशिश कर रहे थे, उसकी हवा निकल गई है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने निक्की मर्डर केस में रिपोर्ट मांगी है। महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश के DGP को पत्र लिखकर तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला के उरी सेक्टर में LOC पर सेना और घुसपैठियों के बीच फायरिंग चल रही है ।
सवाई माधोपुर के जड़ावता में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर पीड़ित जनों से मुलाक़ात कर प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। #sawaimadhopur pic.twitter.com/HZAUDAjpy2
— Dr. Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) August 25, 2025
#watch फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका और प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता की।(वीडियो सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/oHqk7b3Ykm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
IMD के वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। हरियाणा और उससे सटे उत्तरी राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है और इस सिस्टम के प्रभाव से पिछले 24 घंटों में राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है।
सबसे अधिक 173 मिमी बारिश नागौर में दर्ज की गई है। अगले 5 से सात दिनों में राजस्थान के अधिकांश इलाकों में मानसून के सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है। खासकर दक्षिणी राजस्थान के जिलों उदयपुर, जालौर, सिरोही और आसपास के जिलों में अगले तीन से चार दिनों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और कुछ छिटपुट स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
#watch | Udhampur, J&K: On a boulder sliding and blocking Dhar Road, a local resident says, "The route is blocked in Dudhar Nallah at Dhar Road..There are big rocks here. People are very upset. It happened in the morning...This has been happening all monsoon...People are trying… https://t.co/kMoWFEqE9X pic.twitter.com/SIZ46ldGsn
— ANI (@ANI) August 25, 2025
#watch | Bulandshahr, UP: Nine dead after collision between a truck and a tractor.Bulandshahr DM Shruti says, "This morning around 2:15 am, a collision took place between a trolley and a truck. 9 people have died so far. Two are in critical condition and undergoing treatment.… pic.twitter.com/tJb2FpUWtJ
— ANI (@ANI) August 25, 2025
#watch पटना, बिहार: भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला। वीडियो दरियापुर सब्जीबाग इलाके से है। pic.twitter.com/c03IygOO7E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
लगातार भारी बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में अचानक बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए, जिससे जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू शहर में 24 घंटे की अवधि में 190.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो लगभग 100 वर्षों में अगस्त में एक दिन में हुई दूसरी सबसे अधिक वर्षा है। जम्मू में अगस्त माह में सर्वाधिक एक दिन की वर्षा 5 अगस्त 1926 को 228.6 मिमी दर्ज की गई थी।
#watch | Lucknow: Group Captain Shubhanshu Shukla heads to City Montessori School in Gomtinagar where a felicitation ceremony has been organised for him. pic.twitter.com/Sh4tN4Dfm6
— ANI (@ANI) August 25, 2025
#watch | Lucknow, UP | Ahead of Group Captain Shubhanshu Shukla's arrival, children arrive in large numbers at the airport to welcome him. pic.twitter.com/1a6xJcxJ3L
— ANI (@ANI) August 25, 2025
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बलिनल्लाह के पास कल बारिश के कारण भारी भूस्खलन हुआ, जिसके मलबे में एक पेट्रोल पंप दब गया।
#watch | Udhampur, J&K | A massive landslide triggered by rainfall occurred near Balinallah on the Jammu-Srinagar National Highway in Udhampur yesterday, crushing a petrol pump under its debris. pic.twitter.com/9jq057szCO
— ANI (@ANI) August 25, 2025
राजस्थान के झालावाड़ा में काली सिंध नदी में एक कार बह गई है। इस पर तहसीलदार नरेंद्र कुमार मीणा का कहना है कि हमें जिला प्रशासन से सूचना मिली कि दोपहर 1:30 बजे हमारे गांव के पुल से एक कार गिर गई है। प्रशासन के अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की। दो लोग कार के साथ बाहर आ गए, और बाकी दो लोग अभी तक नहीं मिले हैं। बचाव दल लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं।
#watch | Mumbai: Rain causing waterlogging in Sion's Gandhi Market area pic.twitter.com/pFJRXiWWp0
— ANI (@ANI) August 25, 2025
राजस्थान के 13 जिलों में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। चमोली, उत्तरकाशी, देहरादून और टिहरी में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ जम्मू कश्मीर में भी स्कूल बंद रहने वाले हैं।