---विज्ञापन---

देश
live

LIVE Aaj Ki Taza Khabar: ‘हम दुनिया को सच्चाई बताएंगे’, आतंकवाद पर क्या बोलीं सुप्रिया सुले?

पीएम मोदी आज नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान वे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के सीएम को भी संबोधित करेंगे।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 24, 2025 18:59
Breaking Latest News in Hindi
Breaking Latest News in Hindi

नमस्कार, खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी नीति आयोग की बैठक से जुड़ी है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज नीति आयोग की बड़ी बैठक होगी। बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। इसमें सभी मुख्यमंत्री विकसित भारत की योजनाओं पर सुझाव देंगे। इसके बाद पीएम मोदी सभी मुख्यमंत्रियों का संबोधित करेंगे। इधर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर में पुंछ के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे पाकिस्तान की गोलीबारी में हताहत हुए लोगों के परिजनों से मिलेंगे। वहीं सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की 4 टीमें आज विदेश दौर पर रवाना होंगी। चारों टीमों को विदेश सचिव ने शुक्रवार को ब्रीफ किया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस आज से 31 मई तक देश भर में जय हिंद सभा का आयोजन करेगी। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहे न्यूज24 के साथ…

---विज्ञापन---

18:59 (IST) 24 May 2025
'हम दुनिया को सच्चाई बताएंगे', आतंकवाद पर क्या बोलीं सुप्रिया सुले?

एनसीपी-एससीपी नेता और सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ग्रुप 7 की नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि हमारा ग्रुप 7 आज रात 4 देशों के लिए रवाना हो रहा है। बड़ी विनम्रता से हम देशों को सच्चाई बताएंगे कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है। जो आतंकवादी हमला भारत पर हुआ उसका जवाब भारत ने सच्चाई से दिया। हमारी इतनी ही इच्छा है कि देश दुनिया में अमन और शांति रहे। आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया को एक होकर लड़ना चाहिए, लेकिन वैसा हो नहीं रहा है। भारतीयों पर जिस तरीके से हमला हुआ हम उसकी निंदा करते हैं। हम दुनिया को सच्चाई बताएंगे।

17:16 (IST) 24 May 2025
रूस और यूक्रेन ने सैकड़ों कैदियों की अदला-बदली की: मास्को

मास्को ने जानकारी दी कि रूस और यूक्रेन ने सैकड़ों कैदियों की अदला-बदली की। युद्ध के दौरान दोनों देशों ने एक-दूसरे के लोगों और सैनिकों को कैद कर लिया था।

15:57 (IST) 24 May 2025
आंध्र प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, 3 महिलाओं समेत 5 की मौत

आंध्र प्रदेश के परिवहन मंत्री मंडीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले के गुव्वलाचेरुवु घाट पर एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई, जिसके परिणामस्वरूप 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई जब एक लॉरी एक कार से टकरा गई। रायचोटी से कडप्पा जा रहे पीड़ितों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। सभी मृतक कडप्पा जिले के निवासी थे।

15:07 (IST) 24 May 2025
पहलगाम में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 31 वर्षीय व्यवसायी शुभम द्विवेदी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। इसे लेकर शुभम द्विवेदी के परिजन ने बताया कि सांसद रमेश अवस्थी के सहयोग से वे कानपुर में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने अपने सांसद रमेश अवस्थी से अनुरोध किया कि वे हमें 30 मई को कानपुर में प्रधानमंत्री मोदी के निर्धारित दौरे के दौरान उनसे मिलने की अनुमति दें। अवस्थी ने न केवल हमें अपने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया, बल्कि तुरंत प्रधानमंत्री को एक पत्र भी लिखा, जिसमें उन्होंने हमसे मिलने का अनुरोध किया।

14:49 (IST) 24 May 2025
'नीतीश कुमार को बिहार की चिंता नहीं', नीति आयोग की बैठक पर क्या बोले RJD नेता?

RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने नीति आयोग की बैठक पर कहा कि मुख्यमंत्री इस बार बैठक में इसलिए जा रहे हैं क्योंकि उन्हें डर होगा कि भाजपा उन्हें पद से हटा देगी, उन्हें अपनी हाजिरी लगानी है और अपनी कुर्सी बचानी है। उन्हें बिहार की चिंता नहीं है, वे दिल्ली जाएं या न जाएं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बिहार बदहाली की ओर है और बिहार की जनता इससे छुटकारा चाहती है, बिहार की भलाई इस सरकार के जाने में है।

14:46 (IST) 24 May 2025
गुजरात ATS ने सहदेव सिंह गोहिल को किया गिरफ्तार, BSF-IAF से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान भेजने का आरोप

गुजरात ATS ने BSF और IAF से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेजने के आरोप में सहदेव सिंह गोहिल को गिरफ्तार किया है।

13:46 (IST) 24 May 2025
LIVE Aaj Ki Taza Khabar: विकसित भारत नफरत मुक्त भारत हो- आरजेडी सांसद मनोज झा

नीति आयोग की बैठक पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, देश की तरक्की ऐसे ही जारी रहनी चाहिए, देश और बेहतर करे। प्रधानमंत्री को याद रखना चाहिए कि अगर विकास और जीडीपी ग्रोथ हर घर तक नहीं पहुंचेगी तो बहुत से लोग छूट जाएंगे और ऐसे छूटे हुए लोगों की आबादी बहुत बड़ी है। समावेशी विकास का स्वरूप जरूरी है। विकसित भारत नफरत मुक्त भारत हो और इस पर भी चर्चा होनी चाहिए।

13:08 (IST) 24 May 2025
LIVE Aaj Ki Taza Khabar: देश जल्द ही नक्सलवाद से मुक्त होगा- मंत्री संजय सेठ

लातेहार मुठभेड़ पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, लातेहार के ग्रामीण इलाकों में सुबह 6 बजे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेड़ में पप्पू लोहरा और एक अन्य नक्सली मारा गया है। उस पर (पप्पू लोहरा) 10 लाख रुपये का इनाम था। एक पुलिस जवान अवध सिंह घायल हुआ है, लेकिन वह पूरी तरह खतरे से बाहर है। पूरे देश में माओवाद अंतिम सांस ले रहा है। गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प के अनुसार, देश जल्द ही नक्सलवाद से मुक्त होगा

13:03 (IST) 24 May 2025
LIVE Aaj Ki Taza Khabar: नीति आयोग की बैठक पर क्या बोले जेडीयू नेता केसी त्यागी?

नीति आयोग की बैठक पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, प्रधानमंत्री द्वारा 2047 के विकसित भारत की अवधारणा पर बैठक की जा रही है। इस बैठक में हमारे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा, ऐसे संकट के समय में किसी को भी इस तरह के आपत्तिजनक और अनावश्यक बयान नहीं देने चाहिए।

13:01 (IST) 24 May 2025
LIVE Aaj Ki Taza Khabar: बनासकांठा में बीएसएफ ने घुसपैठिए को मार गिराया

बीएसएफ के जवानों ने 23 मई की रात गुजरात के बनासकांठा जिले में भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके सीमा बाड़ की ओर बढ़ते देखा। उन्होंने घुसपैठिए को चुनौती दी, लेकिन वह आगे बढ़ता रहा, जिससे उन्हें गोली चलानी पड़ी।

11:55 (IST) 24 May 2025
LIVE Aaj Ki Taza Khabar: राहुल गांधी ने वही सवाल पूछे, जो जनता के मन में है- अशोक गहलोत

नेशनल हेराल्ड मामले पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ जानबूझकर ईडी का केस दर्ज किया गया है, जिसका कोई मतलब नहीं है। झूठे केस बनाए गए हैं, एक रुपये का भी लेन-देन नहीं हुआ। राहुल गांधी के ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल पूछने से वे सहज नहीं थे, लेकिन उन्होंने वही सवाल पूछा, जो जनता के मन में है। जनता के सवालों को उठाना विपक्ष की जिम्मेदारी है, यही लोकतंत्र है।

11:53 (IST) 24 May 2025
LIVE Aaj Ki Taza Khabar: पुंछ में स्कूली बच्चों से मिले राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पुंछ के एक स्कूल का दौरा किया और पाकिस्तान की सीमा पार से हो रही गोलाबारी से प्रभावित छात्रों से बातचीत की। उन्होंने कहा, आपने ख़तरा और थोड़ी भयावह स्थिति देखी है, लेकिन चिंता न करें, सब कुछ सामान्य हो जाएगा। इस समस्या से निपटने का आपका तरीका यह होना चाहिए कि आप खूब पढ़ाई करें और खूब खेलें और स्कूल में ढेर सारे दोस्त बनाएं।

11:27 (IST) 24 May 2025
LIVE Aaj Ki Taza Khabar: राहुल गांधी पुंछ पहुंचे

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पुंछ पहुंचे। वह पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की जा रही गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे।

11:26 (IST) 24 May 2025
LIVE Aaj Ki Taza Khabar: नीति आयोग की बैठक बिहार के विकास रोडमैप पेश करेंगे मुख्यमंत्री

नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कहते हैं, नीति आयोग की बैठक में देश के सभी राज्यों के विकास की समीक्षा की जाती है और विकास का रोडमैप तैयार किया जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि बिहार का विकास होगा तो देश का विकास होगा। नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री और सरकार के अधिकारी भविष्य में बिहार का विकास कैसे हो, इसका रोडमैप पेश करेंगे।

11:24 (IST) 24 May 2025
LIVE Aaj Ki Taza Khabar: बैजयंत पांडा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल बहरीन पहुंचा

भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अपने पहले गंतव्य बहरीन पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में (बाएं से दाएं) पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी, राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, भाजपा सांसद बैजयंत पांडा, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद, राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू, भाजपा सांसद फंगनन कोन्याक और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए सऊदी अरब, कुवैत और अल्जीरिया का भी दौरा करेगा।

10:47 (IST) 24 May 2025
LIVE Aaj Ki Taza Khabar: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जम्मू एयरपोर्ट पहुंचे

जम्मू-कश्मीर में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जम्मू एयरपोर्ट पहुंचे। वे पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की जा रही गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए पुंछ जाएंगे।

10:44 (IST) 24 May 2025
LIVE Aaj Ki Taza Khabar: बीएसएफ सीमा पर हमेशा सतर्क रहती है- डीआईजी

जैसलमेर बीएसएफ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ कहते हैं, बीएसएफ रक्षा की पहली पंक्ति है और सीमा पर हमेशा सतर्क रहती है। इसके गठन के 5-6 साल बाद 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ, तब भी इसने अपनी उपयोगिता साबित की। कारगिल युद्ध के दौरान भी हम विजयी रहे। जब 22 अप्रैल को घटना हुई, जब उन्होंने (आतंकवादियों ने) हमारे निर्दोष नागरिकों को मार डाला, उसके बाद, हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार थे। हम भारत सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के साथ खड़े थे, और हम पूरी तरह से तैयार थे ताकि हम किसी भी दुस्साहस को वहीं रोक सकें।

10:23 (IST) 24 May 2025
LIVE Aaj Ki Taza Khabar: नीति आयोग की बैठक में नहीं पहुंचे इन राज्यों के सीएम

बिहार, कर्नाटक, पुद्दुचेरी, केरल, पश्चिम बंगाल राज्यों के मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं।

09:43 (IST) 24 May 2025
LIVE Aaj Ki Taza Khabar: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भारत मंडपम पहुंचे

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 'विकसित राज्य के लिए विकसित भारत@2047' पर 10वीं नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भाग लेने के लिए भारत मंडपम पहुंचे।

09:30 (IST) 24 May 2025
LIVE Aaj Ki Taza Khabar: 1947 में किसी ने सिर्फ धर्म के नाम पर देश बनाया- सलमान खुर्शीद

जापान में भारतीय समुदाय के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, हमारा संकल्प आतंकवाद के खिलाफ और आतंकवाद को खत्म करने का है। उस समय के पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने अब खुद को फील्ड मार्शल के रूप में प्रचारित किया है। 1947 में हमारे पास दो रास्ते थे। पहले रास्ते में हमने तय किया कि हम सब मिलजुल कर रहेंगे और हम एक ऐसा देश बनाएंगे जहां सभी लोग मिलजुल कर रहेंगे और इसे भारतवर्ष कहेंगे। किसी और ने सिर्फ धर्म के नाम पर देश बनाया। कुछ सालों में यह साबित हो गया कि धर्म के नाम पर देश नहीं बनते। बांग्लादेश के निर्माण में भारत का बहुत बड़ा योगदान था। दो अलग-अलग विचारधाराएं हैं, एक विचारधारा जो सामूहिक और समावेशी है और दूसरी वो जिसमें वे एक-दूसरे के साथ नहीं रह पाते।

08:54 (IST) 24 May 2025
LIVE Aaj Ki Taza Khabar: नीति आयोग की बैठक के लिए रवाना हुए एमके स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 'विकसित राज्य के लिए विकसित भारत@2047' पर 10वीं नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक के लिए रवाना हुए।

08:19 (IST) 24 May 2025
LIVE Aaj Ki Taza Khabar: पाकिस्तान भारत के खिलाफ 45 साल से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है- मनीष तिवारी

मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, पिछले 45 सालों में पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा है। वे आतंकवादियों को प्रशिक्षित करते हैं, उन्हें हथियार देते हैं और भारत में आतंकवाद फैलाने के लिए उन्हें सीमा पार भेजते हैं। इसका पर्दाफाश करने के लिए हम सभी विभिन्न देशों में जा रहे हैं और हमारा प्रयास पाकिस्तान द्वारा दक्षिण एशिया में पैदा की गई अस्थिरता के बारे में दुनिया के सामने सच्चाई पेश करना होगा।

08:12 (IST) 24 May 2025
LIVE Aaj Ki Taza Khabar: दिल्ली के बवाना में आग से फैक्ट्री की इमारत गिरी

दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में आज सुबह करीब 4 बजकर 48 मिनट पर भीषण आग लग गई। फिलहाल आग बुझाने के लिए 17 फायर टेंडर मौके पर मौजूद है। आग लगने के साथ ही फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

08:09 (IST) 24 May 2025
LIVE Aaj Ki Taza Khabar: घर पहुंचे बीएसएफ जवान ने क्या बताया?

पश्चिम बंगाल में बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ, जो 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे और बाद में 14 मई को रिहा होने केज, कल कोलकाता पहुंचे। उन्होंने कहा, मुझे अच्छा लग रहा है मुझे अपने माता-पिता की चिंता थी, इसलिए मैं घर आया और अपने पूरे परिवार से मिला।

First published on: May 24, 2025 08:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें