एनसीपी-एससीपी नेता और सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ग्रुप 7 की नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि हमारा ग्रुप 7 आज रात 4 देशों के लिए रवाना हो रहा है। बड़ी विनम्रता से हम देशों को सच्चाई बताएंगे कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है। जो आतंकवादी हमला भारत पर हुआ उसका जवाब भारत ने सच्चाई से दिया। हमारी इतनी ही इच्छा है कि देश दुनिया में अमन और शांति रहे। आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया को एक होकर लड़ना चाहिए, लेकिन वैसा हो नहीं रहा है। भारतीयों पर जिस तरीके से हमला हुआ हम उसकी निंदा करते हैं। हम दुनिया को सच्चाई बताएंगे।
नमस्कार, खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी नीति आयोग की बैठक से जुड़ी है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज नीति आयोग की बड़ी बैठक होगी। बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। इसमें सभी मुख्यमंत्री विकसित भारत की योजनाओं पर सुझाव देंगे। इसके बाद पीएम मोदी सभी मुख्यमंत्रियों का संबोधित करेंगे। इधर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर में पुंछ के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे पाकिस्तान की गोलीबारी में हताहत हुए लोगों के परिजनों से मिलेंगे। वहीं सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की 4 टीमें आज विदेश दौर पर रवाना होंगी। चारों टीमों को विदेश सचिव ने शुक्रवार को ब्रीफ किया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस आज से 31 मई तक देश भर में जय हिंद सभा का आयोजन करेगी। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहे न्यूज24 के साथ…
मास्को ने जानकारी दी कि रूस और यूक्रेन ने सैकड़ों कैदियों की अदला-बदली की। युद्ध के दौरान दोनों देशों ने एक-दूसरे के लोगों और सैनिकों को कैद कर लिया था।
आंध्र प्रदेश के परिवहन मंत्री मंडीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले के गुव्वलाचेरुवु घाट पर एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई, जिसके परिणामस्वरूप 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई जब एक लॉरी एक कार से टकरा गई। रायचोटी से कडप्पा जा रहे पीड़ितों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। सभी मृतक कडप्पा जिले के निवासी थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 31 वर्षीय व्यवसायी शुभम द्विवेदी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। इसे लेकर शुभम द्विवेदी के परिजन ने बताया कि सांसद रमेश अवस्थी के सहयोग से वे कानपुर में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने अपने सांसद रमेश अवस्थी से अनुरोध किया कि वे हमें 30 मई को कानपुर में प्रधानमंत्री मोदी के निर्धारित दौरे के दौरान उनसे मिलने की अनुमति दें। अवस्थी ने न केवल हमें अपने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया, बल्कि तुरंत प्रधानमंत्री को एक पत्र भी लिखा, जिसमें उन्होंने हमसे मिलने का अनुरोध किया।
PM Modi likely to meet family of Pahalgam terror victim Shubham Dwivedi on May 30 Read @ANI Story | https://t.co/0gczdiX0Bt#pmmodi #kanpur #shubhamdwivedi #pahalgamterrorattack pic.twitter.com/L1J7ablSzt
— ANI Digital (@ani_digital) May 24, 2025
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने नीति आयोग की बैठक पर कहा कि मुख्यमंत्री इस बार बैठक में इसलिए जा रहे हैं क्योंकि उन्हें डर होगा कि भाजपा उन्हें पद से हटा देगी, उन्हें अपनी हाजिरी लगानी है और अपनी कुर्सी बचानी है। उन्हें बिहार की चिंता नहीं है, वे दिल्ली जाएं या न जाएं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बिहार बदहाली की ओर है और बिहार की जनता इससे छुटकारा चाहती है, बिहार की भलाई इस सरकार के जाने में है।
गुजरात ATS ने BSF और IAF से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेजने के आरोप में सहदेव सिंह गोहिल को गिरफ्तार किया है।
गुजरात ATS ने BSF और IAF से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेजने के आरोप में सहदेव सिंह गोहिल को गिरफ्तार किया है।(फोटो सोर्स: गुजरात ATS) pic.twitter.com/UU2UO4w7tN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2025
नीति आयोग की बैठक पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, देश की तरक्की ऐसे ही जारी रहनी चाहिए, देश और बेहतर करे। प्रधानमंत्री को याद रखना चाहिए कि अगर विकास और जीडीपी ग्रोथ हर घर तक नहीं पहुंचेगी तो बहुत से लोग छूट जाएंगे और ऐसे छूटे हुए लोगों की आबादी बहुत बड़ी है। समावेशी विकास का स्वरूप जरूरी है। विकसित भारत नफरत मुक्त भारत हो और इस पर भी चर्चा होनी चाहिए।
#watch | Delhi: On NITI aayog meeting, RJD MP Manoj Jha says, "The progress of the country should continue like this, the country should do better... The Prime Minister should remember that if development and GDP growth does not reach every home, then many people are left out,… pic.twitter.com/d6aGkyZvRz
— ANI (@ANI) May 24, 2025
लातेहार मुठभेड़ पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, लातेहार के ग्रामीण इलाकों में सुबह 6 बजे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेड़ में पप्पू लोहरा और एक अन्य नक्सली मारा गया है। उस पर (पप्पू लोहरा) 10 लाख रुपये का इनाम था। एक पुलिस जवान अवध सिंह घायल हुआ है, लेकिन वह पूरी तरह खतरे से बाहर है। पूरे देश में माओवाद अंतिम सांस ले रहा है। गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प के अनुसार, देश जल्द ही नक्सलवाद से मुक्त होगा
#watch | Ranchi, Jharkhand | On Latehar encounter, MoS Defence Sanjay Seth says, "...An encounter with Naxalites began at 6 am in the rural areas of Latehar. Pappu Lohra and another Naxalite have been killed in the encounter. He (Pappu Lohra) had a reward of Rs 10 lakhs on him...… pic.twitter.com/vpGMS2j2m7
— ANI (@ANI) May 24, 2025
नीति आयोग की बैठक पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, प्रधानमंत्री द्वारा 2047 के विकसित भारत की अवधारणा पर बैठक की जा रही है। इस बैठक में हमारे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा, ऐसे संकट के समय में किसी को भी इस तरह के आपत्तिजनक और अनावश्यक बयान नहीं देने चाहिए।
#watch | Delhi: On NITI Aayog meeting, JDU leader KC Tyagi says, "The meeting is being held by the Prime Minister on the concept of developed India of 2047. Our Bihar Chief Minister Nitish Kumar is also present in this meeting." On statement of Lok Sabha LoP and Congress MP… pic.twitter.com/Gmu1ICxkWs
— ANI (@ANI) May 24, 2025
बीएसएफ के जवानों ने 23 मई की रात गुजरात के बनासकांठा जिले में भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके सीमा बाड़ की ओर बढ़ते देखा। उन्होंने घुसपैठिए को चुनौती दी, लेकिन वह आगे बढ़ता रहा, जिससे उन्हें गोली चलानी पड़ी।
नेशनल हेराल्ड मामले पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ जानबूझकर ईडी का केस दर्ज किया गया है, जिसका कोई मतलब नहीं है। झूठे केस बनाए गए हैं, एक रुपये का भी लेन-देन नहीं हुआ। राहुल गांधी के ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल पूछने से वे सहज नहीं थे, लेकिन उन्होंने वही सवाल पूछा, जो जनता के मन में है। जनता के सवालों को उठाना विपक्ष की जिम्मेदारी है, यही लोकतंत्र है।
#watch | Jodhpur | On the National Herald case, Former Chief Minister of Rajasthan and Congress leader Ashok Gehlot says, "ED case has been filed against Rahul Gandhi and Sonia Gandhi deliberately, which has no meaning... False cases have been made, not even a rupee was… pic.twitter.com/3jbcGS0S6P
— ANI (@ANI) May 24, 2025
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पुंछ के एक स्कूल का दौरा किया और पाकिस्तान की सीमा पार से हो रही गोलाबारी से प्रभावित छात्रों से बातचीत की। उन्होंने कहा, आपने ख़तरा और थोड़ी भयावह स्थिति देखी है, लेकिन चिंता न करें, सब कुछ सामान्य हो जाएगा। इस समस्या से निपटने का आपका तरीका यह होना चाहिए कि आप खूब पढ़ाई करें और खूब खेलें और स्कूल में ढेर सारे दोस्त बनाएं।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पुंछ पहुंचे। वह पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की जा रही गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे।
#watch | J&K: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi reaches Poonch. He will be meeting the families affected by cross-border shelling by Pakistan. pic.twitter.com/yKoD8lUQ4S
— ANI (@ANI) May 24, 2025
नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कहते हैं, नीति आयोग की बैठक में देश के सभी राज्यों के विकास की समीक्षा की जाती है और विकास का रोडमैप तैयार किया जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि बिहार का विकास होगा तो देश का विकास होगा। नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री और सरकार के अधिकारी भविष्य में बिहार का विकास कैसे हो, इसका रोडमैप पेश करेंगे।
भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अपने पहले गंतव्य बहरीन पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में (बाएं से दाएं) पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी, राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, भाजपा सांसद बैजयंत पांडा, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद, राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू, भाजपा सांसद फंगनन कोन्याक और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए सऊदी अरब, कुवैत और अल्जीरिया का भी दौरा करेगा।
#watch | All-party delegation led by BJP MP Baijayant Panda reaches their first destination, Bahrain. The delegation includes (left to right) former Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla, AIMIM MP Asaduddin Owaisi, Rajya Sabha MP Rekha Sharma, BJP MP Baijayant Panda, former… pic.twitter.com/aK5MkaOHAT
— ANI (@ANI) May 24, 2025
जम्मू-कश्मीर में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जम्मू एयरपोर्ट पहुंचे। वे पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की जा रही गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए पुंछ जाएंगे।
जैसलमेर बीएसएफ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ कहते हैं, बीएसएफ रक्षा की पहली पंक्ति है और सीमा पर हमेशा सतर्क रहती है। इसके गठन के 5-6 साल बाद 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ, तब भी इसने अपनी उपयोगिता साबित की। कारगिल युद्ध के दौरान भी हम विजयी रहे। जब 22 अप्रैल को घटना हुई, जब उन्होंने (आतंकवादियों ने) हमारे निर्दोष नागरिकों को मार डाला, उसके बाद, हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार थे। हम भारत सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के साथ खड़े थे, और हम पूरी तरह से तैयार थे ताकि हम किसी भी दुस्साहस को वहीं रोक सकें।
बिहार, कर्नाटक, पुद्दुचेरी, केरल, पश्चिम बंगाल राज्यों के मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 'विकसित राज्य के लिए विकसित भारत@2047' पर 10वीं नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भाग लेने के लिए भारत मंडपम पहुंचे।
#watch | Delhi | Gujarat CM Bhupendra Patel reached Bharat Mandapam to attend the 10th NITI Aayog Governing Council Meeting on 'Viksit Rajya for Viksit Bharat@2047' chaired by Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/5Y6I6h6mvU
— ANI (@ANI) May 24, 2025
जापान में भारतीय समुदाय के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, हमारा संकल्प आतंकवाद के खिलाफ और आतंकवाद को खत्म करने का है। उस समय के पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने अब खुद को फील्ड मार्शल के रूप में प्रचारित किया है। 1947 में हमारे पास दो रास्ते थे। पहले रास्ते में हमने तय किया कि हम सब मिलजुल कर रहेंगे और हम एक ऐसा देश बनाएंगे जहां सभी लोग मिलजुल कर रहेंगे और इसे भारतवर्ष कहेंगे। किसी और ने सिर्फ धर्म के नाम पर देश बनाया। कुछ सालों में यह साबित हो गया कि धर्म के नाम पर देश नहीं बनते। बांग्लादेश के निर्माण में भारत का बहुत बड़ा योगदान था। दो अलग-अलग विचारधाराएं हैं, एक विचारधारा जो सामूहिक और समावेशी है और दूसरी वो जिसमें वे एक-दूसरे के साथ नहीं रह पाते।
#watch | Tokyo, Japan: During the interaction of Indian Community in Japan with the all-party delegation, Congress leader Salman Khurshid says "Our resolution is against terrorism and to end terrorism...The Pakistani Army Chief at that time has now promoted himself as the Field… pic.twitter.com/mPStyE1yNR
— ANI (@ANI) May 24, 2025
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 'विकसित राज्य के लिए विकसित भारत@2047' पर 10वीं नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक के लिए रवाना हुए।
#watch | Delhi | Tamil Nadu CM MK Stalin leaves for 10th NITI Aayog Governing Council Meeting on 'Viksit Rajya for Viksit Bharat@2047' chaired by Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/TKmlijbPiH
— ANI (@ANI) May 24, 2025
मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, पिछले 45 सालों में पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा है। वे आतंकवादियों को प्रशिक्षित करते हैं, उन्हें हथियार देते हैं और भारत में आतंकवाद फैलाने के लिए उन्हें सीमा पार भेजते हैं। इसका पर्दाफाश करने के लिए हम सभी विभिन्न देशों में जा रहे हैं और हमारा प्रयास पाकिस्तान द्वारा दक्षिण एशिया में पैदा की गई अस्थिरता के बारे में दुनिया के सामने सच्चाई पेश करना होगा।
#watch | Delhi | Congress MP Manish Tewari, who is a part of the all-party delegation which will visit Egypt, Qatar, Ethiopia and South Africa, says, "In the last 45 years, Pakistan has been encouraging terrorism against India... They train terrorists, give them weapons and send… https://t.co/QgnNZTcAeu pic.twitter.com/ozeIVov1Rc
— ANI (@ANI) May 24, 2025
दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में आज सुबह करीब 4 बजकर 48 मिनट पर भीषण आग लग गई। फिलहाल आग बुझाने के लिए 17 फायर टेंडर मौके पर मौजूद है। आग लगने के साथ ही फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पश्चिम बंगाल में बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ, जो 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे और बाद में 14 मई को रिहा होने केज, कल कोलकाता पहुंचे। उन्होंने कहा, मुझे अच्छा लग रहा है मुझे अपने माता-पिता की चिंता थी, इसलिए मैं घर आया और अपने पूरे परिवार से मिला।
#watch | Rishra, West Bengal: BSF Jawan Purnam Kumar Shaw, who was in the custody of Pakistan Rangers since 23 April 2025 and was later released on May 14th, arrived in Kolkata yesterdayHe said, " I feel good...I was worried about my parents, so I came home and met my entire… pic.twitter.com/184d3ElU7e
— ANI (@ANI) May 24, 2025