LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: नमस्कार, आज 29 जून दिन रविवार की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबरों की बात करें तो कोलकाता रेप केस के विरोध में भाजपा का विरोध प्रदर्शन जारी है। भाजपा वर्कर्स लाल बाजार में पुलिस मुख्यालय के बाहर मोर्चा खोले हुए हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी आज 123वीं बार रेडियो पर अपने मन की बात करेंगे, जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुग्राम के सोहना में पार्टी के बूथ वर्करों के साथ बैठकर सुनेंगे।
भारत ने खारिज किए पाकिस्तान के आरोप
दूसरी ओर मोदी सरकार ने पाकिस्तान के उस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि वजीरिस्तान में पाकिस्तान की सेना पर हमले में भारत का हाथ है। देश के गृह मंत्री अमित शाह आज तेलंगाना के दौरे पर जाएंगे और निजामाबाद में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के ऑफिस का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के लाइव और ताजा अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
---विज्ञापन---