Lady Don Anuradha Kala Jathedi Marriage (विमल कौशिक, नई दिल्ली): लेडी डॉन अनुराधा चौधरी और लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की 12 मार्च को होने वाली शादी चर्चा में है। जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लेडी डॉन अनुराधा और संदीप की शादी के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। आइए जानते हैं कि ये चर्चित शादी कहां होने जा रही है और पुलिस ने इसके लिए किस तरह के इंतजाम किए हैं।
कड़ी की सुरक्षा
ये शादी दिल्ली के बिंदापुर इलाके के एक बैंक्वेट हॉल में होगी। दिल्ली पुलिस ने इस इलाके के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है। इसे शादी वाले दिन छावनी में तब्दील किया जाएगा। लेडी डॉन और गैंगस्टर के 7 फेरे तीसरी आंख के कड़े पहरे और संगीनों के साये में होंगे। पुलिस ने बैंक्वेट हॉल के आसपास रहने वाले लोगों की जानकारी इकट्ठा करना शुरू कर दी है। साथ ही शादी में आने वाले मेहमानों की भी पूरी कुंडली जुटानी शुरू की है।
Gangster Kala Jathedi is getting married
He is fried of gangster Lawrence Bishnoi
---विज्ञापन---He will come out on parole to get married with Haryanai girl
Marriage is on March 12
Marriage will be solemnized in Haryana's Sonipat@celldweller @DelhiPolice pic.twitter.com/rEwdAQn27Z
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) March 4, 2024
चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर
जानकारी के अनुसार, बैंक्वेट हॉल सीसीटीवी से लैस है। इसके अंदर और बाहर सड़क की ओर से भी काफी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस इन्हें लगातार चेक कर रही है ताकि पूरे कार्यक्रम की फुटेज हासिल की जा सके। वहीं गैंगस्टर्स की शादी में शामिल होने वाले लोग कोर्ट के आदेश से तय हुए हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि पुलिस बल की मौजूदगी शादी के मेहमानों से ज्यादा होगी। पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी।
राजस्थान में गैंग को आगे बढ़ाएगा काला जठेड़ी
आपको बता दें कि लेडी डॉन अनुराधा चौधरी कभी राजस्थान में गैंगस्टर आनंदपाल की खासमखास थी। मैडम मिंज के नाम से कुख्यात अनुराधा ने आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद उसके गैंग को आगे बढ़ाया। अब उसकी काला जठेड़ी से शादी के बीच इस बात को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि काला जठेड़ी अब राजस्थान में भी अपने गैंग को आगे बढ़ाएगा। माना जा रहा है कि ये शादी इसलिए भी की जा रही है ताकि कोर्ट के सामने परिवार दिखाकर पैरोल मिलने में आसानी हो सके। साथ ही सजा में भी छूट मिल सके।
खूंखार बदमाश गैंगस्टर काला जठेरी बनेगा दूल्हा, कोर्ट ने दी कस्टडी पैरोल 6 घंटे की पैरोल"
गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की शादी पर केंद्रीय एजेंसियों समेत 4 राज्यों की पुलिस की नजर#Gangster #kalajathedi #parole #marriage #wedding #Haryana #haryananews #jagoindiajago #Jijnews pic.twitter.com/sdD0v9lC46— Jago India Jago News (जागो इंडिया जागो) (@jago_indiajago) March 4, 2024
पुलिस को सताने लगा डर
पुलिस को अब लॉरेंस के विरोधी गैंग और काला जठेड़ी के चकमा देने का भी डर सता रहा है। बताया जा रहा है कि इस शादी के लिए दिल्ली पुलिस के लोकल स्टाफ के साथ ही स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमें भी बैंक्विट हॉल के आसपास रहेंगी।
कैसे शुरू हुई लव स्टोरी
कहा जाता है कि कोरोनाकाल में अनुराधा और संदीप पुलिस से बचते बचाते फरार हो गए थे। इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया। बाद में उनकी गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ में एक दिन की मीटिंग के दौरान उनकी मुलाकात होती रही। इसके बाद अनुराधा जब जमानत पर बाहर आई तो जठेड़ी के गांव में बहू बनकर रही। अब दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया है। अनुराधा लॉ की भी पढ़ाई कर रही है। कहा जा रहा है कि अनुराधा और संदीप के बाद तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या करने वाला योगेश टुंडा भी शादी करने की फिराक में है। वह इसके लिए कोर्ट में अर्जी लगा चुका है।
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ कोर्ट में किसे मारने निकले थे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन बदमाश, पुलिस ने दबोचे