क्या व्यंग्य और पैरोडी पर भी अब बंदिशें लगाई जाएंगी? मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा हमेशा अपनी बेबाकी और राजनीतिक व्यंग्य के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस बार उनका मज़ाक महंगा पड़ गया। T-Series ने उनके एक पैरोडी वीडियो पर कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस भेजा जिससे एक नई बहस छिड़ गई है क्या व्यंग्य और हास्य भी अब खतरे में हैं? दूसरी ओर उनके एकनाथ शिंदे पर किए गए कटाक्ष से शिवसेना कार्यकर्ता भड़क गए और मामला अब कानूनी लड़ाई तक पहुंच चुका है। क्या कुणाल कामरा अपनी बात पर डटे रहेंगे या यह विवाद उन्हें चुप करा देगा?
कुणाल कामरा पर कॉपीराइट नोटिस का विवाद
मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। इस बार उनका एक पैरोडी वीडियो मुश्किल में आ गया है। म्यूजिक कंपनी T-Series ने उन पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा है। कामरा ने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया और बताया कि YouTube ने उनके वीडियो को कॉपीराइट नियमों के तहत हटा दिया है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा “पैरोडी और व्यंग्य फेयर यूज (Fair Use) के तहत आते हैं। मैंने असली गाने के बोल या म्यूजिक इस्तेमाल नहीं किया। अगर मेरा वीडियो हटाया जा सकता है तो फिर हर कवर सॉन्ग और डांस वीडियो भी हटाया जाना चाहिए।”
वीडियो हटाने पर कामरा की प्रतिक्रिया
कुणाल कामरा ने आगे कहा कि भारत में हर बड़ा बिजनेस “माफिया” की तरह काम करता है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे उनके वीडियो को जल्द से जल्द देख लें या डाउनलोड कर लें। उनकी यह टिप्पणी तब आई जब हाल ही में उनके स्टैंड-अप एक्ट में महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करने के कारण उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी। इसको लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने गुस्सा जाहिर किया और रविवार रात मुंबई के ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में तोड़फोड़ कर दी जहां कामरा का शो हुआ था। इस घटना के बाद होटल प्रबंधन को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
माफी मांगने से कामरा का इनकार
इन विवादों के बावजूद कुणाल कामरा ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा “मैं न तो माफी मांगूंगा और न ही डरकर छिपूंगा।” सोमवार देर रात उन्होंने अपने अंदाज में एक बयान जारी कर विरोध जताया। इस बीच शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर खार पुलिस ने 36 साल के कामरा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस की कार्यवाही और भविष्य की स्थिति
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने कामरा को एक सप्ताह के भीतर पेश होने के लिए कहा है। हालांकि उनके इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक वह इस समय पुदुचेरी में हैं। इस पूरे विवाद ने भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, व्यंग्य और कॉपीराइट कानूनों पर एक नई बहस छेड़ दी है।