Shatruraj Hotel Fire Video: कोलकाता के मेचुआपट्टी इलाके के श्रतुराज होटल में मंगलवार की रात को आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में 14 लोगों की मौत हो गई और कई लोग लोग घायल हो गए हैं। अभी तक मरने वालों की संख्या 14 बताई गई है और घायल हुए लोगों की संख्या सामने नहीं आई है। आग की सूचना दमकल विभाग को मिली तो वो तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। होटल से आग की लपटों के डराने वाले वीडियो और फोटो सामने आए हैं। कैसे लोग अपनी जान बचाने की जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं और खिड़कियों-दीवारों से कूद रहे हैं।
आग की लपटों से घिरा होटल
पश्चिम बंगाल कोलकाता के श्रतुराज होटल में मंगलवार की रात को आग लग गई। इस आग में कई जानें चली गई हैं। आग की भयानक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देख आप आग के मंजर का अंदाजा लगा सकते हैं। लोग खिड़की से कूदते नजर आ रहे हैं, तो कोई होटल की छत से कूदता नजर आ रहा है। लोग अपनी जान बचाने के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं।
Kolkata: A major fire broke out at a hotel in the congested Mechuapatti area of Barabazar. Mayor Firhad Hakim takes stock of the situation pic.twitter.com/MjZoP3EF8D
— Shaheryar Hossain (@hossain_shaher) April 29, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान PM किस बीमारी के चलते अस्पताल में दाखिल, हॉस्पिटल के गुप्त दस्तावेज से रिवील
होटल के अंदर फंसे हैं लोग
आग लगने के बाद होटल में अफरा-तफरी मच गई। ऐसे में 14 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि बहुत से लोग होटल के अंदर फंसे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
West Bengal | Manoj Kumar Verma, Kolkata Police Commissioner, says, “This fire incident took place at around 8:15 p.m. 14 bodies have been recovered, and several people have been rescued by the teams. The fire is under control, and rescue is underway. Further investigation is… https://t.co/bdOyqIYE9I pic.twitter.com/gujWPSnW7l
— ANI (@ANI) April 29, 2025
आग लगने के क्या थे कारण
इस घटना ने लोगों के दिल को दहला दिया है। आग की चपेट में आने से 14 लोगों की जान चली गई है। आग पर काबू पाने के लिए 10 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
#WATCH | Kolkata | West Bengal Congress President Subhankar Sarkar says, “This is a tragic incident. A fire broke out…A lot of people are still stuck in the building. There was no safety or security…I don’t know what the corporation is doing…” https://t.co/bdOyqIY6ka pic.twitter.com/kbaoTw8p8v
— ANI (@ANI) April 29, 2025
अभी तक ये साफ तौर पर पता नहीं चला है कि आग लगी कैसे। वहीं सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि शायद आग का कारण शॉर्ट सर्किट है।
यह भी पढ़ें: West Bengal: श्रतुराज होटल में लगी भीषण आग, 14 लोगों की गई जान