---विज्ञापन---

Malappuram Lok Sabha Election Result 2024 : बीजेपी के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार हारे, IUML को मिली जीत

Malappuram Lok Sabha Election Result 2024: केरल की मलप्पुरम सीट से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के उम्मीदवार ईटी मोहम्मद बशीर 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत गए हैं। उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (M) के उम्मीदवार वी वसीफ को हराया। यहां से भाजपा ने डाॅ. अब्दुल सलाम को प्रत्याशी बनाया है। वह बीजेपी के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार थे।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 4, 2024 20:00
Share :
Malappuram Lok Sabha Election Result 2024
Malappuram Lok Sabha Election Result 2024

Malappuram Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: केरल की मलप्पुरम सीट पर भाजपा ने एकमात्र मुस्लिम डाॅ. अब्दुल सलाम चुनाव हार गए हैं। यहां से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के उम्मीदवार ईटी मोहम्मद बशीर 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत गए हैं। उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (M) के उम्मीदवार वी वसीफ को हराया। बशीर को 6,44,006 और वसीफ को 3,43,888 वोट मिले। वहीं बीजेपी उम्मीदवार डाॅ. अब्दुल सलाम को मात्र 85,361 वोट मिले और वह 5,58,645 वोटों से पीछे रहे।

यहां देखें: कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी 543 सीटों की पल-पल की अपडेट

---विज्ञापन---

बता दें कि डाॅ. अब्दुल सलाम ने साल 2021 में मेमोम ने विधानसभा चुनाव लड़ा था। वे 2011 से 2015 तक कालीकट विवि के वाइस चांसलर रह चुके हैं। डाॅ. सलाम स्टूडेंट्स की पाॅलिटिक्स के खिलाफत करते हैं। उनका मानना है कि इस राजनीति पर बैन लगाया जाना चाहिए। 2019 में रिटायर होने के तुरंत बाद वे भाजपा में शामिल हो गए। इस सीट पर इंडिया गठबंधन से आईयूएमएल (IUML) के ईटी मोहम्मद बशीर प्रत्याशी है।

ये भी पढ़ें: UP-Bihar से केरल-बंगाल तक, Live देखिए लोकसभा रिजल्ट की कवरेज

---विज्ञापन---

जानें इस सीट का इतिहास

मलप्पुरम सीट परंपरागत रूप से पहले कांग्रेस, CPI (M) और अब आईयूएमएल के कब्जे में रही है। इस सीट पर 2014 से आईयूएमएल का कब्जा है। 2014 में यहां से ई अहमद ने 1 लाख 94 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2017 में उनका निधन हो गया। उनके निधन से खाली हुई सीट पर आईयूएमएल ने कुन्हालीकुट्टी को प्रत्याशी बनाया।  कुन्हालीकुट्टी ने यहां से न केवल उपचुनाव जीता बल्कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की। हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने ईटी मोहम्मद बशीर को मैदान में उतारा है। बता दें कि आईयूएमएल (इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग) इस चुनाव में केरल की मलप्पुरम और पोन्नानी सीट पर चुनाव लड़ रही है। जबकि 16 सीटों पर कांग्रेस और केरल कांग्रेस और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी 1-1 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 04, 2024 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें