---विज्ञापन---

कचरा चुनने वाली 11 महिलाओं की रातोंरात बदली किस्मत, 3 दिन में ही बनीं करोड़पति, जानें पूरी कहानी

केरल (कोझिकोड): गरीब की किस्मत कब चमक जाए, इसका एक ताजा उदाहरण सामने आया है। 11 गरीब महिला ने कुछ-कुछ पैसे जोड़कर 250 रुपये जुटाए। इस रुपयों से महिलाओं ने कुछ ऐसा काम किया कि अब वो 10 करोड़ की मालकिन बन चुकी हैं। कहानी भी ऐसी है कि हर कोई हैरान है। 11 महिलाओं […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 28, 2023 15:11
Share :
Kerala Story, Kerala Women, millionaires Womes, Rich Women, Rag Pickers women, Kerala News, Trending News, Viral News

केरल (कोझिकोड): गरीब की किस्मत कब चमक जाए, इसका एक ताजा उदाहरण सामने आया है। 11 गरीब महिला ने कुछ-कुछ पैसे जोड़कर 250 रुपये जुटाए। इस रुपयों से महिलाओं ने कुछ ऐसा काम किया कि अब वो 10 करोड़ की मालकिन बन चुकी हैं। कहानी भी ऐसी है कि हर कोई हैरान है।

11 महिलाओं ने इसे जोड़े 250 रुपये

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये कहानी केरल के मलप्पुरम स्थित परप्पानंगडी नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाली हरिथा कर्म सेना (एचकेएस) की 11 महिला सदस्यों की है। उन्होंने मानसून बंपर लॉटरी का पहला पुरस्कार यानी 10 करोड़ रुपये जीते हैं। रिपोर्ट में कहा है कि 250 रुपये इकट्ठा करने के लिए नौ महिलाओं ने 25-25 रुपये और दो महिलाओं ने 12.5-12.5 रुपये दिए थे।

---विज्ञापन---

कचरा उठाने का काम करती हैं ये महिलाएं

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये महिलाएं पिछले ढाई साल से अपना परिवार चलाने के लिए घरों और प्रतिष्ठानों से गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरा इकट्ठा करती हैं। ये महिलाएं नगर पालिका में 57 सदस्यीय एचकेएस ग्रुप का हिस्सा हैं। हालांकि इनाम की रकम जीतने के बाद उनकी खुशियां सातवें आसमान पर हैं, लेकिन महिलाओं का कहना है कि वे अपना पुराना व्यवसाय ही जारी रहेंगी।

इन महिलाओं की खुली किस्मत

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इनाम जीतने वाली महिलाओं का नाम पी पार्वती, के लीला, एमपी राधा, एम शीजा, के चंद्रिका, ई बिंदू, कार्तियायिनी, के शोभा, सी बेबी, सी कुट्टीमालु और पी लक्ष्मी है। परप्पानंगडी की मूल निवासी पार्वती ने बताया कि उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी, क्योंकि यह चौथा टिकट था, जिसे उन्होंने पैसे जोड़कर खरीदा था।

---विज्ञापन---

बेटे ने दी जीत की जानकारी

उन्होंने बताया कि बुधवार को पलक्कड़ में एक एजेंसी की ओर से ये टिकट बेचा गया था। पहले समूह की महिलाओं को लगा था कि उन्हें 250 रुपये का नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि जब मैं आज दोपहर (बुधवार) काम के बाद घर लौटी तो मेरे बेटे ने मुझसे पूछा था कि क्या हमने टिकट ले लिया है? क्योंकि एक व्यक्ति ने फोन करके कहा था, टिकट ने इनाम जीत लिया है।

 

और पढ़िए –हैरान कर देने वाला मामलाः जमाई बनाने से पहले युवक की जमकर धुनाई, जानें क्यों?

 

अब इस काम में खर्च करेंगी जीता हुआ पैसा

10 करोड़ रुपये की राशि जीतने वाली 11 महिलाओं में से अधिकांश का कहना है कि वे इस पैसे का उपयोग घर बनाने, बच्चों की शिक्षा और अपना कर्ज चुकाने में करेंगे। बेबी और कुट्टीमालु ने अपने हिस्से के रूप में 12.5 रुपये लगाए थे, क्योंकि उनके पास 25 रुपये नहीं थे। महिलाओं का कहना है कि हम सभी महिलाएं गरीबी की मार से पीड़ित थे।

पालिका अध्यक्ष ने कहा, ये महिलाएं ईमानदार और मेहनती हैं

महिलाओं ने पंजाब नेशनल बैंक की परप्पानंगडी शाखा को विजयी टिकट दिया है। परप्पनंगडी नगरपालिका के अध्यक्ष उस्मान ए ने बताया है कि भाग्य ने सबसे योग्य टीम का साथ दिया है, क्योंकि ये महिलाएं अपना और परिवार का गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रही थीं, लेकिन अपने काम के प्रति हमेशा ईमानदार रहीं।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jul 28, 2023 01:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें