New year celebration: नए साल पर घर से बाहर पार्टी करने का इरादा है। अगर हां, तो पब, रेस्तरां में लागू यह नया नियम जाने से पहले जरूर जान लें। दरअसल, कर्नाटक में करोना संक्रमण को देखते हुए पब और रेस्त्रां में नए साल पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
कर्नाटक में नए साल पर रेस्तरां, पब में मास्क के बगैर एंट्री नहीं होगी pic.twitter.com/SzE8s5bR7p
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) December 26, 2022
इसके अलावा दिल्ली, यूपी और पंजाब समेत अन्य राज्यों में सरकार ने भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की सलाह दी है। वहीं, स्टेशनों, एयरपोर्ट आदि पर कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं।
और पढ़िए – Christmas Day: दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च पहुंची राष्ट्रपति, बच्चों को बांटे गिफ्ट
Masks have been made mandatory inside movie theatres, schools&colleges. Masks will be mandatory to celebrate the New Year in pubs, restaurants & bars. New Year celebrations to end before 1 am. No need to panic, just have to take precautions: Karnataka Health Minister
(file pic) pic.twitter.com/cUY63BcaRG
— ANI (@ANI) December 26, 2022
और पढ़िए – Christmas 2022: PM मोदी ने दी क्रिसमस की बधाई, बोले- प्रभु ईसा मसीह के नेक विचारों को करें याद
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री केशव सुधाकर ने सोमवार को कहा, ‘सिनेमाघरों, स्कूलों और कॉलेजों के अंदर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। पब, रेस्तरां और बार में नए साल का जश्न मनाने के लिए मास्क अनिवार्य होगा। नए साल का जश्न रात 1 बजे से पहले समाप्त होना चाहिए। घबराने की जरूरत नहीं है, बस सावधानी बरतनी है।’ इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने बताया था कि राज्य के सभी एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों में से 2% की रैंडम कोरोना टेस्टिंग की जार ही है। उन्होंने कहा था कि आने वाले पॉजिटिव सैंपलों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए आगे लैब में भेजा जा रहा है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें