कर्नाटक की विधानसभा में शुक्रवार को सरकारी ठेकों में मुस्लिमों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने पर जमकर हंगामा हुआ। सदन ने विधानसभा की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए भाजपा के 18 विधायकों को 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया। इसे लेकर एक विधेयक भी पारित किया गया। इसके बाद निलंबित विधायकों को उठा-उठाकर सदन से बाहर निकाला गया। इसे लेकर वीडियो भी सामने आया है।
सदन की कार्यवाही में बाधा डालने को लेकर कर्नाटक विधानसभा ने 18 भाजपा विधायकों को छह महीने के लिए निलंबित करने का एक विधेयक पारित किया। कर्नाटक के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एचके पाटिल ने इस विधेयक को पेश किया। सस्पेंड किए जाने के बाद सभी भाजपा विधायकों को विधानसभा से बाहर ले जाया गया।
यह भी पढ़ें : ‘हनीट्रैप के शिकार हुए 48 विधायक…’, कर्नाटक की सियासत में भूचाल मचाने वाले मंत्री केएन राजन्ना कौन?
#WATCH | Bengaluru: 18 Karnataka BJP MLAs being carried out of the Assembly after their suspension.
---विज्ञापन---The House passed the Bill for their suspension for six months for disrupting the proceedings of Assembly. The Bill was tabled by Karnataka Law and Parliamentary Affairs Minister… pic.twitter.com/KKss0M9LVZ
— ANI (@ANI) March 21, 2025
मार्शलों ने बीजेपी विधायकों को उठाकर बाहर निकाला
कर्नाटक विधानसभा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भाजपा के विधायक मुस्लिमों को 4 फीसदी आरक्षण देने का विरोध करते दिखाई दे रहे थे। दूसरे वीडियो में मार्शलों द्वारा बीजेपी विधायकों को उठाकर ले जाते और सदन से बाहर निकालते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान बीजेपी विधायकों ने भारत माता की जय के भी नारे लगाए।
#WATCH | Bengaluru: Karnataka Assembly passes the Bill for suspension of 18 BJP MLAs for six months for disrupting the proceedings of Assembly. The Bill was tabled by Karnataka Law and Parliamentary Affairs Minister HK Patil.
(Video Source: Karnataka Assembly) pic.twitter.com/rPtFJLWH5D
— ANI (@ANI) March 21, 2025
#WATCH | On suspension of 18 BJP MLAs from the House, Karnataka Minister MB Patil says, “Totally unbecoming of Members to behave like that…They did all possible violations in the Assembly…This (suspension) is 100% justified.” pic.twitter.com/jarnM6X8Nu
— ANI (@ANI) March 21, 2025
विधायकों के निलंबन पर क्या बोले मंत्री एमबी पाटिल?
सदन से 18 भाजपा विधायकों के निलंबन पर कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल ने कहा कि सदस्यों का इस तरह से व्यवहार करना पूरी तरह से अनुचित है। उन्होंने विधानसभा में सभी संभव उल्लंघन किए। यह निलंबन 100% उचित है।
बीजेपी के ये विधायक हुए सस्पेंड
विपक्ष के मुख्य सचेतक डोड्डनगौड़ा एच पाटिल
डॉ. अश्वथ नारायण सीएन
एसआर विश्वनाथ
बीए बसवराज
एमआर पाटिल
चन्नबसप्पा (चन्नी)
बीपी हरीश
डॉ. भारत शेट्टी वाई.
मुनीरथ्ना
बसवराज मट्टीमूड
धीरज मुनीराजु
डॉ. चंद्रु लामानी
बी. सुरेश गौड़ा
उमनाथ ए. कोट्यान
शरणु सलागर
डॉ. शैलेन्द्र बेलदले
सी.के. राममूर्ति
यशपाल ए. सुवर्णा
यह भी पढ़ें : एक्ट्रेस रान्या राव को क्या BJP सरकार ने अलॉट की थी 12 एकड़ जमीन? प्रदेश अध्यक्ष ने दी सफाई