---विज्ञापन---

देश

कर्नाटक विधानसभा में मुस्लिमों को 4% आरक्षण देने पर हंगामा, 18 बीजेपी विधायक सस्पेंड, फिर उठाकर सदन से निकाला बाहर

कर्नाटक की विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने जमकर बवाल काटा। उन्होंने मुस्लिमों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने का विरोध किया। सदन की कार्यवाही में बाधा डालने पर 18 विधायक सस्पेंड कर दिए गए।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 21, 2025 18:21
Karnataka BJP MLAs
कर्नाटक विधानसभा से निलंबित विधायकों को उठाकर बाहर निकाला गया।

कर्नाटक की विधानसभा में शुक्रवार को सरकारी ठेकों में मुस्लिमों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने पर जमकर हंगामा हुआ। सदन ने विधानसभा की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए भाजपा के 18 विधायकों को 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया। इसे लेकर एक विधेयक भी पारित किया गया। इसके बाद निलंबित विधायकों को उठा-उठाकर सदन से बाहर निकाला गया। इसे लेकर वीडियो भी सामने आया है।

सदन की कार्यवाही में बाधा डालने को लेकर कर्नाटक विधानसभा ने 18 भाजपा विधायकों को छह महीने के लिए निलंबित करने का एक विधेयक पारित किया। कर्नाटक के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एचके पाटिल ने इस विधेयक को पेश किया। सस्पेंड किए जाने के बाद सभी भाजपा विधायकों को विधानसभा से बाहर ले जाया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘हनीट्रैप के शिकार हुए 48 विधायक…’, कर्नाटक की सियासत में भूचाल मचाने वाले मंत्री केएन राजन्ना कौन?

मार्शलों ने बीजेपी विधायकों को उठाकर बाहर निकाला

कर्नाटक विधानसभा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भाजपा के विधायक मुस्लिमों को 4 फीसदी आरक्षण देने का विरोध करते दिखाई दे रहे थे। दूसरे वीडियो में मार्शलों द्वारा बीजेपी विधायकों को उठाकर ले जाते और सदन से बाहर निकालते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान बीजेपी विधायकों ने भारत माता की जय के भी नारे लगाए।

विधायकों के निलंबन पर क्या बोले मंत्री एमबी पाटिल?

सदन से 18 भाजपा विधायकों के निलंबन पर कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल ने कहा कि सदस्यों का इस तरह से व्यवहार करना पूरी तरह से अनुचित है। उन्होंने विधानसभा में सभी संभव उल्लंघन किए। यह निलंबन 100% उचित है।

पंजाब के शंभू बॉर्डर से किसान आंदोलन हटाने का फायदा किसे?

View Results

बीजेपी के ये विधायक हुए सस्पेंड

विपक्ष के मुख्य सचेतक डोड्डनगौड़ा एच पाटिल
डॉ. अश्वथ नारायण सीएन
एसआर विश्वनाथ
बीए बसवराज
एमआर पाटिल
चन्नबसप्पा (चन्नी)
बीपी हरीश
डॉ. भारत शेट्टी वाई.
मुनीरथ्ना
बसवराज मट्टीमूड
धीरज मुनीराजु
डॉ. चंद्रु लामानी
बी. सुरेश गौड़ा
उमनाथ ए. कोट्यान
शरणु सलागर
डॉ. शैलेन्द्र बेलदले
सी.के. राममूर्ति
यशपाल ए. सुवर्णा

यह भी पढ़ें : एक्ट्रेस रान्या राव को क्या BJP सरकार ने अलॉट की थी 12 एकड़ जमीन? प्रदेश अध्यक्ष ने दी सफाई

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 21, 2025 05:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें