---विज्ञापन---

देश

Karnataka Assembly Election: भाजपा MLC बाबूराव चिंचानसुर ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में शामिल होने की संभावना

Karnataka Assembly Election: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का पार्टी छोड़ने और ज्वाइन करने का सिलसिला शुरू हो गया है। बीजेपी एमएलसी बाबूराव चिंचानसुर ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबूराव चिंचानसुर के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेता चिंचानसुर […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Mar 21, 2023 14:40
Baburao Chinchansur, bjp, karnataka polls, karnataka assembly election

Karnataka Assembly Election: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का पार्टी छोड़ने और ज्वाइन करने का सिलसिला शुरू हो गया है। बीजेपी एमएलसी बाबूराव चिंचानसुर ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबूराव चिंचानसुर के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेता चिंचानसुर इस महीने पार्टी से इस्तीफा देने वाले दूसरे नेता है। कोली समुदाय से आने वाले बाबूराव चिंचानसुर के 25 मार्च को कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है। विधान परिषद के अध्यक्ष बसवराज होरात्ती ने बताया कि पिछले साल विधान परिषद चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार के रूप में निर्विरोध चुने गए चिंचनसुर ने अपना इस्तीफा दे दिया।

---विज्ञापन---

होरात्ती ने कहा, “उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है और मैंने इसे स्वीकार कर लिया है।” चिंचानसुर बीजेपी के दूसरे एमएलसी हैं जिन्होंने हाल के दिनों में इस्तीफा दिया है। इस महीने की शुरुआत में, भाजपा के पुत्तन्ना ने इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए।

पुत्तन्ना ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर छोड़ी थी पार्टी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे पुत्तन्ना को लिंगायत समुदाय का चेहरा माना जाता है. वे बेंगलुरु शहर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. शहर में 28 सीटें हैं. वहीं,

---विज्ञापन---

इससे पहले भाजपा के सीनियर नेता पुत्तन्ना ने अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। पुत्तन्ना भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। विधान परिषद के चार बार के सदस्य पुत्तन्ना बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरु ग्रामीण और रामनगर जिलों के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

पुत्तन्ना को लिंगायत समुदाय का बड़ा चेहरा माना जाता है। बताया जा रहा है कि वे इस बार बेंगलुरु शहर से विधानसभा चुनाव लडेंगे। इससे पहले कांग्रेस में पुत्तन्ना के शामिल होते ही कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर हंगामा शुरू हो गया था। बता दें कि कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।

First published on: Mar 21, 2023 02:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.