Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election 2023) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को बेंगलुरु उत्तरी निर्वाचन क्षेत्र में अपना पहला तीन किमी लंबा मेगा रोड शो किया। इस दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। लोग पीएम मोदी पर फूल बरसाकर उनका स्वागत कर रहे थे। अमूमन अपनी गाड़ी से रोड शो करने वाले पीएम मोदी यहां एक ट्रक पर सवार थे। जिसे प्रचार के लिए सजाया गया था।
दक्षिण भारत में कर्नाटक एक बड़ा राज्य है। इस राज्य को दक्षिण का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। ऐसे में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। वह अपनी सत्ता यहां बरकरार रखना चाहती है। यही वजह है कि पीएम मोदी 10 मई को मतदान से तीन से पहले तक पूरे कर्नाटक में 19 रैलियां करेंगे।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में बोले CM शिवराज, पीएम मोदी सांप नहीं, देश की सांस और जनता की आस हैं
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi waves at the crowd, people shower flower petals on him as he holds a roadshow in Bengaluru.#KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/c1w61rQETf
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2023
एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग
बेंगलुरु में आयोजित रोड शो में पीएम मोदी से भाजपा के उम्मीदवार एसटी सोमशेखर भी थे। 5.6 लाख मतदाताओं के साथ उत्तर-पश्चिम बेंगलुरु की यह सीट शहर में दूसरी सबसे बड़ी सीट है।
रोड शो के दौरान लोग पीएम मोदी की झलक पाने के लिए बेताब दिखे। बहुत सारे लोग इस पल को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए। रोड के दूसरी ओर बहुत से ऐसे लोग थे, जो पीएम मोदी के वाहन के साथ आगे बढ़ रहे थे। पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
बीदर में पीएम बोले- कांग्रेस ने मुझे 91 बार गालियां दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक के बीदर जिले के हुमनाबाद में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के शुरू होते ही कांग्रेस नेताओं ने मुझे गालियां देना शुरू कर दिया है। पीएम ने कहा कि अब तक कांग्रेस ने मुझे 91 बार गालियां दी है।
और पढ़िए – Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार को 10 और सांसद अफजाल को 4 साल की सजा, दोनों पर जुर्माना
उन्होंने कहा कि अगर इतना ध्यान कांग्रेस के नेताओं ने गुड गवर्नेंस में लगाया होता तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए किया होता तो आज कांग्रेस की इतनी दुर्दशा नहीं होती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास रहा है कि जिसने भी देश के विकास के लिए काम किया, इन्होंने उन्हें गालियां दी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें