पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बाद अब Intelligence Bureau (IB) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आईबी ने अब अन्य यूट्यूबरों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि आईबी ने उड़ीसा की पुरी की रहने वाली यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से पूछताछ की है। इस पूछताछ में उसने ज्योति के संपर्क में आने और पाकिस्तान जाने की वजह बताई है।
ज्योति के साथ प्रियंका भी गई थी पाकिस्तान
पुरी पुलिस और आईबी की जांच में पता चला है कि प्रियंका भी ज्योति के साथ कंटेंट क्रिएशन के लिए पाकिस्तान के करतारपुर साहिब कॉरिडोर गई थीं। इस दौरान ज्योति की तरह प्रियंका ने भी वहां कई लोगों से बातचीत भी की थी। फिलहाल प्रियंका को पुलिस हिरासत में रखा गया है। आईबी के अफसर प्रियंका से बारी-बारी पूछताछ कर रहे हैं। अभी तक प्रियंका सेनापति के खिलाफ कोई आरोप दर्ज नहीं किया गया है।
प्रियंका ऐसे आई थी ज्योति के संपर्क में
यूट्यूबर प्रियंका सेनापति के पिता राजकिशोर सेनापति ने मीडिया को बताया कि सितंबर 2024 में ओडिशा यात्रा के दौरान ज्योति और प्रियंका की मुलाकात हुई थी। उन्होंने बताया कि ‘मेरी बेटी ने यूट्यूब के माध्यम से ज्योति से दोस्ती की थी और वह एक दोस्त के रूप में पुरी के विभिन्न स्थानों पर उसके साथ गई थी। यह एक पेशेवर रिश्ता था। हमें उसकी कथित जासूसी गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।’
प्रियंका ने सोशल मीडिया पर शेयर किया बयान
यूट्यूबर प्रियंका सेनापति ने ज्योति मल्होत्रा के बारे में पता चलने पर अपना बयान सोशल मीडिया पर शेयर किया है। प्रियंका का कहना है कि उन्हें मल्होत्रा की गतिविधियों की जानकारी नहीं थी। उन्होंने लिखा, “ज्योति सिर्फ एक दोस्त थी, जिससे मेरी मुलाकात कंटेंट क्रिएशन के माध्यम से हुई थी। उसकी गिरफ्तारी की खबर से स्तब्ध हूं। मैं अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही हूं और भविष्य में भी करती रहूंगी।”