---विज्ञापन---

दिल्ली में अमित शाह से मिले जीतन राम मांझी, बिहार में बढ़ेगा सियासी पारा!

नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। मांझी और शाह की ये मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है जब नीतीश कुमार भी दिल्ली में हैं और विपक्षी को एकजुट करने में लगे हैं। नीतीश कुमार ने देश के कई पार्टियों के प्रमुखों […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 13, 2023 16:04
Share :
Jitan Ram Manjhi

नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। मांझी और शाह की ये मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है जब नीतीश कुमार भी दिल्ली में हैं और विपक्षी को एकजुट करने में लगे हैं। नीतीश कुमार ने देश के कई पार्टियों के प्रमुखों के साथ बैठक की है। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांझी की मुलाकात ने सियासी अटकलबाजियों को तेज कर दिया।

अमित शाह से क्यों मिले मांझी?

हालांकि सारी अटकलों को खुद मांझी ने खारिज किया। अमित शाह से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनें तो यह बेहद स्वर्णिम होगा। मांझी ने कहा, मैं साफ कर देता हूं कि जो राजनीति में कभी नहीं हुई है वह बात हमने की है। हमने भावुक कसम खाई है कि हम नीतीश कुमार के साथ रहेंगे, इसके बाद भी कोई सवाल उठाता है तो मैं समझता हूं कि यह बेईमानी है। मैं नीतीश कुमार के साथ हूं और रहूंगा, इसमें कहीं कोई दो मत नहीं है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – असम में अमित शाह का 2024 के चुनाव को लेकर बड़ा दावा, बोले- 300 से ज्यादा सीटों के साथ तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र…

नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने और उनकी क्षमता के सवाल पर मांझी ने कहा, नीतीश कुमार में सारी क्षमताएं हैं, योग्यताएं हैं, अनुभव और इमानदारी है। आज तक बेईमानी की कोई उंगली नहीं उठी है। अगर भारत के प्रधानमंत्री के लिए विरोधी दल के लोग उनका नाम लेते हैं तो इससे अच्छा नाम नहीं हो सकता।

और पढ़िए – ‘देश को कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता…’, अरुणाचल प्रदेश में गृह मंत्री शाह ने बौखलाए चीन को चेताया

बिहार का सियासी पारा बढ़ेगा?

मांझी की पार्टी नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार में शामिल है, ऐसे में उनकी अमित शाह से मुलाकात के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे है। हालांकि उन्होंने इसे गलत बताया। मांझी ने इसे गैर-राजनीतिक बताया। उन्होंने कहा कि “माउंटेन मैन” दशरथ मांझी और बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह और कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग को लेकर अमित शाह से मिले।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Apr 13, 2023 01:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें