Jammu&Kashmir: जम्मू के राजौरी में शुक्रवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक आतंकी को मार गिराया गया। अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ जिले के दसाल वन क्षेत्र में हुई। सूचना मिली थी कि दसाल इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद घेराबंदी की गई। आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। अभी आतंकी की शिनाख्त नही हुई है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बता दें कि राजौरी में मई में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे।
#WATCH | J&K | One terrorist killed in an encounter with security forces in Rajouri's Dassal forest area. A search operation is underway.
Security checks are being done.
---विज्ञापन---(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/IzfXtJ2xzw
— ANI (@ANI) June 2, 2023
एक दिन पहले पकड़े गए दो आतंकी
गुरुवार को बारामूला में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े दो आतंकवादियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार, सुरक्षा बलों ने फ्रेस्टिहार वारीपोरा चौराहे पर एक मोबाइल वाहन चेकपॉइंट (एमवीसीपी) स्थापित किया था, जिसके बारे में विशेष जानकारी मिली थी कि फ्रेस्टिहार क्रीरी गांव में आतंकवादियों की आवाजाही हो रही है।
#UPDATE | J&K | One terrorist killed in the encounter in Rajouri's Dassal forest area. Search operation is going on: Army officials
— ANI (@ANI) June 2, 2023
पुलिस ने क्रीरी गांव में आतंकियों को पकड़ा
आतंकवादियों ने चौकी को देखते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें फ्रेस्तिहार क्रीरी गांव में पकड़ लिया। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान सुहैल गुलजार और वसीम अहमद पाटा के रूप में हुई है।
क्रीरी थाने में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो चाइनीज पिस्टल, पिस्टल की दो मैगजीन और पंद्रह जिंदा पिस्टल राउंड बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें: Pakistan News: लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर की जेल में मौत, 26/11 को अंजाम देने वाले आतंकियों को दी थी ट्रेनिंग