आसिफ सुहाफ, श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लगातार दूसरे दिन आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को NIA ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के आतंकवादी बासित रेशी की संपत्ति जब्त की है। बता दें कि गुरुवार को भी NIA ने आतंकी मुश्ताक जरगर की संपत्ति जब्त की थी।
NIA की कार्रवाई तब हुई जब गृह मंत्रालय (एमएचए) ने बासित रेशी को UAPA के तहत आतंकवादी घोषित किया, जो उग्रवादी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए एक कठोर अधिनियम है। बता दें कि आतंकी बासित रेशी फिलहाल पाकिस्तान में छिपा हुआ है।
NIA today attached property of Hizbul Mujahideen terrorist, Basit Reshi, in Sopore area of north Kashmir's Baramulla district
He had executed an attack on a police guard post in Tujar Sharief area on Aug 18, 2015, in which a cop & a civilian were killed. pic.twitter.com/rSNbzFysgU
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 3, 2023
गृह मंत्रालय के अनुसार, बासित अहमद रेशी आतंकवादी संगठन हिज्ब-उल-मुजाहिदीन का सदस्य है और जम्मू-कश्मीर में टार्गेट किलिंग समेत देश के खिलाफ अन्य गतिविधियों में शामिल था। NIA का दावा है कि बासित रेशी ने 18 अगस्त, 2015 को तुजर शेरिफ में एक पुलिस गार्ड पोस्ट पर हमले की योजना बनाई थी और उसे अंजाम दिया था। हमले में एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक मारे गए थे।