Omar Abdullah Appreciated PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 13 जनवरी दिन सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में सोनमर्ग में बनी जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से पिछले 35-37 वर्षों में, हजारों लोगों ने देश की प्रगति के लिए, जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया।
प्रधानमंत्री साहब, आज इस सुरंग के उद्घाटन कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति उन लोगों को करारा जवाब है, जो लोग आतंकी हमलों को अंजाम देते हैं, जो लोग इस देश की भलाई नहीं चाहते हैं, जो लोग शांति नहीं देखना चाहते हैं। जम्मू में उनकी जड़ें जमाने की कोशिश और कश्मीर हथियाने का सपना कभी सफल नहीं हो सकता। उन्हें यहां हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा।
#WATCH | Sonamarg: Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah says, “Elections were held in Jammu and Kashmir and the biggest thing was that there was no complaint of any irregularities anywhere, no complaint of misuse of power. The credit for this goes to you (PM Modi), your colleagues… pic.twitter.com/vRcSK11Ae5
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 13, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वह पूरा हुआ
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को श्रीनगर में अपने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 3 बहुत महत्वपूर्ण बातें कही थीं। आप दिल की दूरी और दिल्ली को खत्म करने पर काम कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर से दिल्ली की दूरी) वास्तव में आपके काम से साबित हुई है। उस दौरान आपने जम्मू कश्मीर के लोगों से कहा था कि बहुत जल्द चुनाव होंगे।
लोगों को अपने वोट के माध्यम से अपनी सरकार चुनने का मौका मिलेगा। आपने अपनी बात रखी और 4 महीने के अंदर चुनाव हो गए। सबसे बड़ी बात यह रही कि कहीं कोई अनियमितता की शिकायत नहीं आई, सत्ता के दुरुपयोग की कोई शिकायत नहीं आई. इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। आपके सहकर्मी और भारत के चुनाव आयोग को जाता है।
#WATCH | Sonamarg, Jammu & Kashmir: After inaugurating the Z-Morh tunnel, Prime Minister Narendra Modi inspects the tunnel.
CM Omar Abdullah, LG Manoj Sinha and Union Minister Nitin Gadkari are also present.
(Source: DD/ANI) #KashmirOnTheRise pic.twitter.com/FbOP7COfzm
— ANI (@ANI) January 13, 2025
इतनी ठंड में आने के लिए जताया आभार
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मेरा दिल कहता है कि बहुत जल्द प्रधानमंत्री मोदी राज्य का दर्जा बहाल करने का अपना वादा पूरा करेंगे। आज इस अवसर पर आपको तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं कि इतनी ठंड में यहां आए। वाकई जम्मू-कश्मीर से आपका बहुत पुराना रिश्ता है और हमें उम्मीद है कि आप बार-बार यहां आएंगे, हमारे बीच रहेंगे और हमारी खुशियों में शामिल होंगे।
श्रीनगर-लेह हाईवे NH-1 पर बनी 6.4 किलोमीटर लंबी डबल लेन टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी, जो बहुत बड़ी उपलब्ध होगी, क्योंकि बर्फबारी के कारण हाईवे 6 महीने बंद रहता है। टनल खुलने से लोगों को ऑल वेदर कनेक्टिविटी जम्मू कश्मीर के अन्य शहरों से मिलेगी। श्रीनगर-लेह हाईवे पर गगनगीर से सोनमर्ग के बीच की दूरी 15 मिनट में पूरी होगी।