Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से तीन आतंकियों को पकड़ा है। ये तीनों खराब मौसम और भारी बारिश का फायदा उठाकर बुधवार की रात घुसपैठ करने की फिराक में थे। सेना के जवानों ने इन पर फायरिंग भी। गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान घायल हुआ। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
#WATCH | J&K: Three terrorists were apprehended by Indian Army and J&K Police on the Line of Control in the Poonch Sector. One Indian Army soldier was injured in the ensuing firing and has been evacuated. IED was later diffused by Army Bomb Disposal Squad. pic.twitter.com/onuCzUQcVC
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 31, 2023
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
डिफेंस के पीआरओ ने बताया कि जवानों ने एलओसी पर फेंसिंग क्रॉस कर रहे 3-4 आतंकवादियों को रोका। सेना ने आतंकवादियों पर फायरिंग की। 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है। आतंकियों के कब्जे से 10 किलो IED, एके 47 समेत भारी मात्रा में असलहे और ड्रग्स बरामद किया गया है।
Around 10 kg of IED has been recovered from terrorists intercepted by the Indian Army and J&K Police while trying to cross the fence along the LoC in the Poonch sector today.
— ANI (@ANI) May 31, 2023
करमारा के रहने वाले हैं आतंकी
सेना के अनुसार, घुसपैठियों की पहचान मोहम्मद फारुक, मोहम्मद रियाज और मोहम्मद जुबैर के रूप में हुई है। सभी करमारा के रहने वाले हैं। घुसपैठ के दौरान फारुक के पैर में गोली भी लगी है। तीनों को पाकिस्तान से हथियार और ड्रग्स की खेप मिली थी। वे इसकी तस्करी करने वाले थे, लेकिन पकड़े गए। तीनों के पास से एके 47, दो पिस्टल, छह ग्रेनेड, प्रेशर कुकर, आईईडी और हेरोइन के 20 पैकेट मिले हैं।
यह भी पढ़ें: Best Bakery Case: गुजरात के बेस्ट बेकरी नरसंहार मामले में फैसला टला, अब 2 जून को आएगा आदेश, मारे गए थे 14 लोग