Jagdeep Dhankhar on PM modi: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि महात्मा गांधी पिछली शताब्दी के महापुरुष थे तो पीएम मोदी आज की युग में युगपुरुष हैं। उनके इस बयान के विपक्षी दलों ने उन पर तीखा हमला बोला है। उन्हाेंने ये बात जैन विचारक और दार्शनिक श्रीमद राजचंद्रजी की जयंती समारोह में कही। उन्होंने कहा कि पिछली शताब्दी में हमें महात्मा गांधी ने सत्याग्रह और अहिंसा के रास्ते पर चलकर अंग्रेजों की दासता से मुक्त कराया। अब भारत के पीएम नरेंद्र मोदी हमें उस रास्ते पर ले गए जहां हम हमेशा जाना चाहते थे। इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को युगपुरुष बता दिया।
जब भी देश में कुछ अच्छा होता है ये लोग विरोध…
धनखड़ यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी और पीएम मोदी में एक समानता है। उन्होंने कहा कि देश में विकास का विरोध करने वाली ताकतें साथ आ रही हैं। जब भी देश में कुछ अच्छा होता है तो ये लोग अलग मुद्रा में आ जाते हैं। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह खतरा छोटा नहीं है बहुत बड़ा है। जिन देशों को आप हमारे आस-पास देख रहे हैं उनका इतिहास 300 से 700 साल पुराना है। जबकि हमारी संस्कृति 5 हजार साल से भी ज्यादा पुरानी है।
Look at the level of your activity!
Look at the scale of your activity!
---विज्ञापन---One thing is a common thread, you are engaged in mitigating the suffering of the people.
You are engaged in taking care of the health of the people.
This is the greatest service to that mighty power who… pic.twitter.com/ZUQgtLqdWz
— Vice President of India (@VPIndia) November 27, 2023
इस बीच विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पर निशाना साधा। बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि मैं उपराष्ट्रपति से पूछना चाहता हूं कि पीएम ने अपनी पार्टी के एक सांसद को गाली देने की आजादी दे दी। इससे कौनसे नये युग की शुरुआत हुई है।
जानें कौन हैं राजचंद्रजी
श्रीमद राजचंद्रजी का जन्म 1867 में गुजरात में हुआ वहीं 1901 में उनकी मृत्यु हो गई। उन्हें जैन धर्म पर उनकी शिक्षाओं और गांधी के आध्यात्मिक दर्शन के लिए जाना जाता है। बता दें राजचंद्रजी और गांधी की पहली मुलाकात मुबंई में हुई थी। इस वक्त महात्मा गांधी लंदन से वकालत की पढ़ाई कर भारत लौटे थे। इसके बाद महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका चले गए। फिर वहां से 1915 में भारत लौटे और बाल गंगाधर तिलक की मृत्यु के आजादी के आंदोलन की बागडोर संभाली।
आज @VPIndia ने कहा कि पिछली शताब्दी के महापुरुष महात्मा गांधी थे, इस शताब्दी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं! मैं उपराष्ट्रपति जी से पूछना चाहूँगा की संसद में प्रधानमंत्री के ही दल के सांसद द्वारा एक समुदाय विशेष को अपशब्द इस्तेमाल करने की छूट दे कर किस नये युग की शुरुआत की गई है। https://t.co/wzKcgsHaTt
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) November 27, 2023