---विज्ञापन---

सीबीआई ने जगन रेड्डी के चाचा को गिरफ्तार किया, पूर्व सांसद की हत्या से जुड़ा है मामला

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को पूर्व सांसद विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में वाईएसआरसीपी सांसद वाईएस अविनाश रेड्डी के पिता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के चाचा वाईएस भास्कर रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें कडपा में अधिकारियों ने उठाया था। वाईएस भास्कर रेड्डी के […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 17, 2023 11:58
Share :
Jagan Reddy's Uncle
Jagan Reddy's Uncle

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को पूर्व सांसद विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में वाईएसआरसीपी सांसद वाईएस अविनाश रेड्डी के पिता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के चाचा वाईएस भास्कर रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्हें कडपा में अधिकारियों ने उठाया था। वाईएस भास्कर रेड्डी के खिलाफ धारा 120 बी साजिश, 302 हत्या, 201 सबूतों से छेड़छाड़ के तहत मामला दर्ज किया गया है। विवेकानंद रेड्डी आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के भाई और आंध्र प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी के चाचा हैं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Today Headlies, 16 April 2023: शराब घोटाले में केजरीवाल से CBI करेगी पूछताछ, राहुल गांधी की आज कर्नाटक में रैली

राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले 15 मार्च, 2019 की रात पुलिवेंदुला में उनके निवास पर उनकी हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी की गठन की। इसके बाद केस को सीबीआई को सौंप दी गई। सीबीआई के आरोप पत्र के अनुसार, विवेकानंद रेड्डी कडप्पा लोकसभा से निवर्तमान अविनाश रेड्डी के बजाय कथित रूप से अपने या वाई एस शर्मिला (मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन) या वाई एस विजयम्मा (जगन मोहन रेड्डी की मां) के लिए संसदीय चुनाव का टिकट मांग रहे थे।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 16, 2023 10:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें