---विज्ञापन---

IT Survey BBC 3rd Day: ‘अपने डिवाइस के डेटा डिलीट न करें’ बीबीसी ने कर्मचारियों को दिया निर्देश

IT Survey BBC 3rd Day: बीबीसी के दफ्तर पर आज तीसरे दिन सर्वे जारी है। इस बीच ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) ने अपने भारतीय कार्यालयों के कर्मचारियों से कहा है कि वे अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से कोई भी डेटा डिलीट न करें। कल भेजे गए एक आंतरिक संचार में ब्रॉडकास्टर ने अपने कर्मचारियों को तैयार […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Feb 17, 2023 11:54
Share :
BBC
BBC

IT Survey BBC 3rd Day: बीबीसी के दफ्तर पर आज तीसरे दिन सर्वे जारी है। इस बीच ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) ने अपने भारतीय कार्यालयों के कर्मचारियों से कहा है कि वे अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से कोई भी डेटा डिलीट न करें। कल भेजे गए एक आंतरिक संचार में ब्रॉडकास्टर ने अपने कर्मचारियों को तैयार रहने और कर अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए कहा।

और पढ़िए – पृथ्वी शॉ पर हमला, सेल्फी लेने से मना किया तो 8 लोगों ने कार में की तोड़फोड़

---विज्ञापन---

बीबीसी ने कर्मचारियों ने भेजा मैसेज

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को अपने कार्यालयों में आई-टी सर्वेक्षण शुरू होने के बाद से बीबीसी ने भारत में अपने कर्मचारियों को दो “आंतरिक संचार” भेजे हैं। सूत्रों ने कहा कि बीबीसी ने भारत में अपने शीर्ष अधिकारियों को आयकर अधिकारियों द्वारा किसी भी पूछताछ के लिए तैयार रहने और जांच में सहयोग करने के लिए कहा है। दिल्ली और मुंबई कार्यालयों में अपने कर्मचारियों को “निर्देशों” की एक सूची भी भेजी है।

सर्वेक्षण के बाद अपने पहले संचार में, बीबीसी ने कर्मचारियों को आई-टी कार्रवाई के बारे में सूचित किया और उन्हें इस घटनाक्रम के कारण “मानसिक और भावनात्मक उत्पीड़न” का अनुभव होने पर समर्थन का आश्वासन दिया। ब्रॉडकास्टर ने ऐसे कर्मचारियों से कंपनी पार्षदों के संपर्क में रहने का भी आग्रह किया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – रुद्राक्ष महोत्सव में देशभर से पहुंचे लाखों श्रद्धालु, 27 किलोमीटर लंबे जाम में फंसे 2 लाख लोग

जारी है बीबीसी की सेवा

बता दें कि जब से आयकर विभाग ने सर्वेक्षण अभियान शुरू किया है, टेलीविजन और रेडियो और बुलेटिन सहित प्रसारण सेवाओं के लिए आवश्यक सभी कर्मचारी ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) दिल्ली कार्यालय से काम कर रहे हैं। कर चोरी के आरोपों को लेकर आयकर विभाग के अधिकारी गुरुवार को तीसरे दिन दिल्ली और मुंबई में बीबीसी इंडिया के कार्यालयों में सर्वेक्षण अभियान चला रहे हैं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 16, 2023 04:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें