भारतीय रेलवे को यात्रा का सबसे सस्ता और सुविधाजनक साधन माना जाता है। बताया जा रहा है कि अगर आप ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं, लेकिन समय पर पैसे का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस बार भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने यात्रियों की सुविधा के लिए ‘ई-पे लेटर’ सुविधा शुरू की है। इसके माध्यम से यात्री तत्काल भुगतान के बिना अपनी रेल टिकट बुक कर सकते हैं और 14 दिनों के भीतर आसानी से भुगतान कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि आईआरसीटीसी ने डिजिटल इंडिया के साथ-साथ कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए ये सुविधा शुरू की है।
क्या है ई-पे लेटर?
आईआरसीटीसी ने ई-पे लेटर सुविधा प्रदान करने के लिए फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। इससे यात्रियों को क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के बिना टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी। अगर आपके पास एक भी रुपए नहीं है तो भी आप भारतीय रेल में यात्रा कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ई-पे लेटर आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन पर उपलब्ध होगा। खासकर ट्रेन टिकट बुक करते समय कोई कार्ड नंबर दर्ज करने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा, उन्हें अपने वॉलेट बैलेंस को रिचार्ज करना होगा।
ये भी पढ़ें- भारतीय रेलवे ने शुरू की नई सुविधा, जानें किसे मिलेगा फायदा
लाखों लोग कर रहे यात्रा
जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी ई-पे लेटर बहुत ही सुविधाजनक होगा, खासकर तत्काल टिकट बुक करने वालों के लिए। बताया जा रहा है कि आईआरसीटीसी के माध्यम से हर रोज 1 लाख से ज्यादा तत्काल टिकट बुक किए जा रहे हैं। इसके अलावा, घरेलू या अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए, अब आप ई-पे लेटर का इस्तेमाल करके किसी भी आईआरसीटीसी टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं। इसके बाद भुगतान 14 दिनों के भीतर भी किया जा सकता है।
कैसे करें बुकिंग
1. सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट या एप्लीकेशन पर लॉग इन करना होगा।
2. इसके बाद आपको अपनी पसंद का ट्रेन, विमान या टूर पैकेज चुनना होगा।
3. अब पेमेट पेज पर जाएं और ‘ई-पे लेटर’ ऑप्शन चुनें।
4. आपकी बुकिंग तुरंत पूरी हो जाएगी। भुगतान करने के लिए भी आपके पास 14 दिन का समय होगा।
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया का मेंटल हेल्थ पर क्या असर? आने वाली जनरेशन के लिए और ज्यादा खतरा