---विज्ञापन---

देश

स्पेस स्टेशन से धरती के लिए रवाना हुए शुभांशु शुक्ला, SpaceX ड्रैगन में कुल 4 अंतरिक्ष यात्री

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अपने अन्य सहयोगियों के साथ धरती पर वापसी के लिए तैयार हैं। Undocking की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 14, 2025 23:11
ISS
Undocking की प्रक्रिया शुरू हो गई है

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अपने अन्य सहयोगियों के साथ धरती पर वापसी के लिए तैयार हैं। Undocking की प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो चुकी है। शाम साढ़े चार बजे के करीब सारे अंतरिक्ष यात्री धरती पर लौटने के मिशन पर चल पड़ें हैं। शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी होने जा रही है।

बता दें कि शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ड्रैगन करीब 23 घंटे की यात्रा करने के बाद कैलिफोर्निया के पास लैंड होगा।

---विज्ञापन---

यहां देखें लाइव वीडियो

किस तरह चल रहा है कार्यक्रम

भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे – नासा+ पर हैच समापन कवरेज शुरू हुआ।

भारतीय समयानुसार दोपहर 2.25 बजे – चालक दल अंतरिक्ष यान में प्रवेश किए और हैच बंद हुआ।

भारतीय समयानुसार शाम 4.15 बजे – नासा+, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स चैनलों पर अनडॉकिंग कवरेज शुरू किया।

भारतीय समयानुसार शाम 4.35 बजे – अनडॉकिंग की प्रक्रिया ।

केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह का बयान

शुभांशु शुक्ला की वापसी पर केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि शुभ्रांशु ने वहां जो प्रयोग किए हैं, जीवन विज्ञान या वृक्षारोपण से संबंधित, उसके लिए किट हमारे जैव प्रौद्योगिकी विभाग और हमारे संस्थानों जैसे भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर और आईआईटी से उपलब्ध कराए गए थे। स्वदेशी किट, स्वदेशी प्रयोग, स्वदेशी लोगों द्वारा किए गए, जिनका लाभ दुनिया के अन्य देश उठाएंगे और उनका उपयोग करेंगे। ये सारे प्रयोग आज तक कभी कल्पना भी नहीं की गई थी। भारत की पहल पर, शुभांशु ने ये पूरी दुनिया के लिए किया है। पहली बार, भारतीय मूल के प्रयोग किसी भारतीय व्यक्ति द्वारा दुनिया के लिए किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : एक गलती पड़ सकती है भारी, ISS से धरती पर कैसे लौटते हैं अंतरिक्ष यात्री?

स्पेसएक्स ड्रैगन पर सवार, अंतरिक्ष यान के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्लाम ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर कई प्रयोग किए। इन प्रयोगों में सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण के तहत मांसपेशियों की क्षति, अंतरिक्ष में पाचन और अंतरिक्ष यात्रियों के मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित प्रयोग शामिल थे। वहीं अब शुभांशु शुक्ला की वापसी को लेकर परिवार में खुशी का माहौल है। माता-पिता और बहन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि अब शुभांशु का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

 

 

First published on: Jul 14, 2025 04:22 PM

संबंधित खबरें